सेंट्रल मार्केट : प्रमुख सचिव आवास और आवास आयुक्त ने की समीक्षा
Meerut News - सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लखनऊ में सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में समाधान और कार्रवाई की संभावनाओं पर चर्चा की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने...

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों पर होने जा रही कार्रवाई को लेकर बुधवार को लखनऊ में उच्चाधिकारियों ने बैठक कर पूरे मामले की समीक्षा की। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि बैठक में प्रमुख सचिव अवास पी गुरुप्रसाद और आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने पूरे मामले पर मंथन करते हुए मामले में समाधान और कार्रवाई की संभावनाओं को तलाशने की कोशिश की। बताया कि एक जून को प्रस्तावित प्रदेश की नई आवासीय नीति को लेकर भी मामले में राहत की संभावना तलाशने की कोशिश की जा रही है। हालांकि नई आवास नीति के प्रस्तावित ड्राफ्ट में सुप्रीम कोर्ट से बचने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है।
उधर, सूत्रों ने बताया कि व्यापारियों से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इस संबंध में न्यायपूर्वक रास्ता निकालने के निर्देश दिए हैं। हालांकि बताया गया कि बुधवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में कोई सकारात्मक रास्ता नहीं निकल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।