Cyber Criminal Mukhtar Ansari Arrested with 16 58 Lakh Cash in Jamtara 16.58 लाख नगदी के साथ धराया साइबर आरोपी मुख्तार अंसारी, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsCyber Criminal Mukhtar Ansari Arrested with 16 58 Lakh Cash in Jamtara

16.58 लाख नगदी के साथ धराया साइबर आरोपी मुख्तार अंसारी

- साइबर अपराध के मामले में वर्ष 2022 में जा चुका है जेल, कांड संख्या 16/22 में है आरोप पत्रितजामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने 20 मई की रात करीब 10:00

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 22 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
16.58 लाख नगदी के साथ धराया साइबर आरोपी मुख्तार अंसारी

16.58 लाख नगदी के साथ धराया साइबर आरोपी मुख्तार अंसारी - साइबर अपराध के मामले में वर्ष 2022 में जा चुका है जेल, कांड संख्या 16/22 में है आरोप पत्रित जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने 20 मई की रात करीब 10:00 बजे करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत मोहलीडीह गांव स्थित नवनिर्मित मकान के समीप छापेमारी कर एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुख्तार अंसारी करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत बरियारपुर गांव का रहने वाला है। पकड़े गए साइबर आरोपी के पास से 16 लाख 58 हजार नगदी,06 मोबाइल तथा 05 सिम कार्ड बरामद किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या-41/25 दर्ज किया गया है।

मोहलीडीह रोड किनारे नवनिर्मित मकान के समीप छापेमारी में आरोपी गिरफ्तार: एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने बुधवार को जामताड़ा साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बाद साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी, एसआई हीरालाल महतो एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए करमाटांड़ थानान्तर्गत ग्राम मोहलीडीह रोड किनारे नवनिर्मित मकान के पास साइबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कराई गई। जहां से साइबर अपराध करते हुए हिस्ट्रीशीटर साइबर अपराधकर्मी मुख्तार अंसारी को फर्जी मोबाइल, सिम, नगद के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना में कांड संख्या 41/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। टेलीकॉम्यूनिकेशन एक्ट 2023 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज: एसपी ने बताया कि बताया कि यह अपराधी गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कम्पनियों, ई-पेमेंट कम्पनियों, उपभोक्ता सामग्री कम्पनियों के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट, एनी डेस्क जैसे मोबाइल शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे। बताया कि 42 (3)(ई) टेलीकॉम्यूनिकेशन एक्ट 2023 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कहा कि टेलीकॉम्यूनिकेशन एक्ट 2023 में दोषसिद्ध होने पर जेल व अर्थदंड का प्रावधान है। मुख्तार अंसारी का पुराना आपराधिक इतिहास: बताया कि आरोपी मुख्तार अंसारी का पुराना आपराधिक इतिहास है। उसके विरूद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या- 16/22 में आरोप पत्रित है। इसका कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, महाराष्ट्र है। कहां की पुलिस जप्त मोबाइल और सिम कार्ड को खंगालने में जुट गई है। ताकि पता लगाया जा सके कि अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है, और कितने की ठगी की है। मौके पर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। फोटो जामताड़ा 03: गिरफ्तार साइबर अपराधी के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी फोटो जामताड़ा 02: गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से जब्त नगदी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।