Railway Security Forces Seize Large Quantity of English Liquor on Gorakhpur-Narkatiaganj Route आरपीएफ ने ट्रेन में बरामद की शराब की खेप, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsRailway Security Forces Seize Large Quantity of English Liquor on Gorakhpur-Narkatiaganj Route

आरपीएफ ने ट्रेन में बरामद की शराब की खेप

Maharajganj News - सिसवा और खड्डा स्टेशन के बीच रेलवे सुरक्षा बल ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। शराब तस्कर इसे बिहार ले जाने की योजना बना रहे थे। आरपीएफ की टीम ने लगभग 20,000 रुपये की शराब को ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 22 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
आरपीएफ ने ट्रेन में बरामद की शराब की खेप

सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। नरकटियागंज रूट पर सिसवा व खड्डा स्टेशन के बीच रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने सवारी गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया है। बताया जा रहा है कि शराब को तस्कर बिहार ले जाने की फिराक में थे। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट पर शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी दो दिन पूर्व रेलवे पुलिस बल व जीआरपी की टीम ने सिसवा व खड्डा स्टेशनों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था। दो दिन बाद फिर से आरपीएफ की टीम को फिर से सफलता हाथ लग गई। टीम ने लगभग बीस हजार मूल्य की अंग्रेजी शराब ट्रेन में बरामद किया।

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज परमेश्वर कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार राय व स्टाफ द्वारा गाड़ी सं 55096 से सिसवा व खड्डा स्टेशन के मध्य से कोच में दरवाज़े के पास सीट के नीचे लावारिस हालत में एक पीले रंग का बोरा बरामद किया गया। तलाशी के दौरान बोरे में से लगभग बीस हजार रुपये का अंग्रेजी शराब मिला है। इसे जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।