करंट की चपेट में आने से मौत पर केस दर्ज
गोंदा गांव के मानिक महतो ने अपने भाई नंदू महतो की मौत के लिए हृदय महतो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। हृदय ने अपनी सब्जी की फसल बचाने के लिए खेत किनारे विद्युत करंट वाला नंगा तार लगाया था। मंगलवार सुबह...

मेराल। थानांतर्गत गोंदा गांव निवासी मानिक महतो की ओर से बुधवार को गांव के ही हृदय महतो की लापरवाही के कारण भाई की जान जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मानिक द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि हृदय महतो द्वारा अपने सब्जी की फसल बचाने के लिए खेत किनारे नंगा तार लगाकर उसमें विद्युत करंट लगाया गया था। उसका भाई नंदू महतो मंगलवार सुबह 6 बजे नौका आहार खेत देखने गया था। उसी रास्ते पर हृदय महतो द्वारा लगाया गया विद्युत प्रवाहित लोहा तार में फंस गया। उससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।