पंचायत चुनाव के लिए 4 महीने में खरीदी जाएंगी मत पेटिकाएं
Mainpuri News - मैनपुरी। पंचायत चुनाव अगले वर्ष होंगे लेकिन आयोग ने चुनाव से जुड़ी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।

पंचायत चुनाव अगले वर्ष होंगे लेकिन आयोग ने चुनाव से जुड़ी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से 45 दिन पहले होगी। लेकिन इससे पहले की तैयारियों में निर्वाचन आयोग अभी से ही जुट गया है। आयोग ने चुनाव के लिए आवश्यक मतपेटिकाओं की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है। अगले चार माह में मतपेटिकाएं खरीदी जाएंगी। 2 माह बाद जुलाई से मतदाता सूची का अपडेशन भी शुरू करा दिया जाएगा ऐसा कहा जा रहा है। उप निर्वाचन आयुक्त संत कुमार की ओर से पंचायत चुनाव के लिए मत पेटिकाओं की आपूर्ति के संबंध में ई निविदा की कार्रवाई शुरू कराई गई है।
ये कार्रवाई अगले चार माह के अंदर पूरी होगी। मतपेटिकाओं की खरीद के लिए आवश्यक बजट का इंतजाम भी किया गया है। ई टेंडर की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी। 9 जून को मत पेटिकाओं की खरीद के लिए ई टेंडर खोले जाएंगे। आयोग ने फिलहाल 75 में से 67 जिलों के लिए मतपेटिकाएं खरीदने की ई टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई है। ई टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अब पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अभियान चलेगा। जुलाई से ये अभियान शुरू होने के आसार हैं। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय ने हालांकि इस संबंध में कार्यक्रम नहीं मिला है लेकिन माना जा रहा है कि आयोग दिसंबर तक मतदाता सूची को अपडेट कर लेगा। इसके बाद पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक आरक्षण की कार्रवाई शुमरू कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।