Shani Jayanti Upay: शनि दोष से मुक्ति के लिए शनि जयंती पर करें ये आसान उपाय
Shani Jayanti Upay: शनि जयंती का दिन शनि दोष से मुक्ति व शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए खास माना गया है। जानें शनि जयंती पर शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय-

Shani Jayanti Remedies: हिंदू धर्म में शनि जयंती के पर्व का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन शनिदेव का जन्म हुआ था। इस साल शनि जयंती 27 मई को है। कहा जाता है कि इस दिन शनि शांति के कर्म, पूजा-पाठ व दान करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। शनि जयंती के दिन कुछ उपायों को करने से शनि संबंधी दोष शांत होते हैं और शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। जानें शनि जयंती पर शनि से जुड़े उपाय-
पीपल के पेड़ पर जलाएं दीपक- हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ में शनिदेव का वास होता है। शनि जयंती पर शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष का प्रभाव कम होता है।
शनि दर्शन- शनि जयंती के दिन शनि मंदिर जाकर शनि दर्शन करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और कष्टों में कमी आती है।
शनि मंत्रों का जाप- शनि जयंती पर शनि देव के मंत्रों का जाप करना अति उत्तम माना गया है। मान्यता है कि इस दिन शनिदेव के मंत्र ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:’का जाप करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।
हनुमान जी के दर्शन- शनि जयंती के दिन हनुमान जी के दर्शन करना शुभ माना गया है। इस दिन हनुमान मंदिर जातक उनके दर्शन करने चाहिए। शनि दोष के प्रभाव को कम करने के लिए इस दिन हनुमान जी को चमेली के तेल का अर्पित करना चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।