Severe Storm Disrupts Power Supply and Traffic in Bijnor District आंधी-तूफान से उखड़े सैंकड़ों पेड़ और खंभे, बिजली आपूर्ति ठप , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSevere Storm Disrupts Power Supply and Traffic in Bijnor District

आंधी-तूफान से उखड़े सैंकड़ों पेड़ और खंभे, बिजली आपूर्ति ठप

Bijnor News - बिजनौर में बुधवार शाम आई तेज आंधी से सैंकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई मार्ग बंद हो गए। झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन पेड़ गिरने से कई इलाकों में नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 21 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-तूफान से उखड़े सैंकड़ों पेड़ और खंभे, बिजली आपूर्ति ठप

बिजनौर। जिले में बुधवार देर शाम आई तेज आंधी से सैंकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अंधड़ में टिन, होर्डिंग्स आदि उड़कर दूर जाकर गिरे। पेड़ गिरने से दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे भी बाधित हो गया। झमाझम बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी है। तेज अंधड़ से कई इलाकों में नुकसान पहुंचने की खबर है। बिजनौर शहर में ही जगह-जगह पेड़ व खंभे उखड़ने के साथ ही समूचे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सीएमओ दफ्तर परिसर में पेड़ उखड़कर वैक्सीन स्टोर पर गिर गया। दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाइवे पर इंदिरा पार्क के सामने व सेंट मेरी के निकट पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया व जाम लग गया।

इसके साथ ही विभिन्न अन्य मार्गों पर पेड़ उखड़कर सड़कों पर आ गिरे। बिजनौर शहर के अलावा मंडावर, चंदक, कोतवाली देहात, नगीना, धामपुर, नजीबाबाद समेत कई क्षेत्रों में भी तेज आंधी के कारण सैंकड़ों की संख्या में पेड़ व खंभे उखड़कर गिर गए। कुछ जगहों पर पेड़ों की डालियां टूटकर सड़कों पर आ गिरीं। तूफानी हवाओं से बिजली के तार और खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान आसमान में बिजली की तेज कड़क के साथ गरज भी सुनाई दी। मौसम के इस अचानक बदलाव ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, बारिश से मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।