Mysterious Death of Ruchika Police Investigation Suggests Honor Killing in Dhampur रुचिका की मौत के रहस्य से जल्द उठेगा पर्दा, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMysterious Death of Ruchika Police Investigation Suggests Honor Killing in Dhampur

रुचिका की मौत के रहस्य से जल्द उठेगा पर्दा

Bijnor News - धामपुर में खो नदी से मृत अवस्था में बरामद हुई रूचिका की मौत के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने गला घुटने की वजह से हत्या का संदेह जताया है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 21 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
रुचिका की मौत के रहस्य से जल्द उठेगा पर्दा

धामपुर। खो नदी की पोषक नहर से मृत हालत में बरामद घर से लापता रूचिका की मौत के कारणों की पर्त खुलकर सामने आने लगी हैं। पुलिस ने मौत के कारणों के सभी सबूत जुटा लिए हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही रूचिका की मौत का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की जांच में सामने आए तत्थों से घटना ऑनर किलिंग की प्रतीत हो रही है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए मौके से साक्ष्यों को जुटा लिया है। बता दें कि रविवार की रात घर से लापता युवती रूचिका पुत्री देव सिंह निवासी दित्तनपुर का शव स्योहारा मार्ग पर पोषक नहर से बरामद हुआ था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार को भारी संख्या में पहुंचे मृतका के परिजनों ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अनर्गल दबाव के चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठी भांजकर मौके से खदेड़ा था। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए दो टीम गठित कर रखी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के मौत के कारणों की वजह गला घुटना आया है। पुलिस इस मामले में पहले ही दिन से कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी। पुलिस ने एक युवक को भी पूछताछ के लिए उठाया था। हालांकि की पुलिस को मिले साक्ष्यों से उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस शीघ्र ही वारदात को खुलासा कर देगी। पुलिस मामले की हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस को घटना के खुलासे के लिए मौके से पर्याप्त साक्ष्य बरामद हो गए हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही वारदात का राजफास किया जाएगा। हत्या का शव फेंकने की आशंका 10 मई को घर से लापता युवती की परिजनों ने 16 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई। तब तक परिजन स्वयं ही युवती की तलाश करते रहे। जबकि युवती घर से ब्यूटी पार्लर पर जाने की बात कहकर लापता हुई थी। पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या कर शव पोषक नहर में फेंका गया है। पीएम रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि हुई है। --युवती पर नहीं था अपना कोई मोबाइल पुलिस की जांच में यह भी तथ्य सामने आया है कि युवती पर कोई अपना निजी मोबाइल नहीं था। वह घर पर रखे ही मोबाइल से अक्सर बात किया करती थी। पुलिस मामले की सर्विलांश के आधार पर साक्ष्य जुटा रही है। घर पर रखे मोबाइल से किन नंबर पर बात होती थी, उसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मामले की जांच जारी, जल्द होगा खुलासा रूचिका की मौत के रहस्यों से पर्दा हटाने के लिए जांच कई स्तर पर चल रही है। कोई निर्दोष मामले में ना फंस जाए, इसलिए बारीकि से जांच की जा रही है। पुलिस की हर स्तर की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही रूचिका की मौत का खुलासा किया जाएगा। -सर्वम सिंह, सीओ, धामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।