छह लोगों के खोए फोन लौटाए
Sitapur News - सिधौली पुलिस ने छह खोए हुए फोन को बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही के अनुसार, अयोध्या प्रसाद, हिमांशू कुमार, आशीष कुमार अवस्थी, प्रीती, अनुज कुमार और नरेंद्र सिंह ने फोन...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 21 May 2025 11:27 PM

सिधौली, संवाददाता। सिधौली कोतवाली पुलिस द्वारा छह लोगों के खोए फोन बरामद कर उनके सुपुर्द किया है। कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि कस्बे के अयोध्या प्रसाद, सीतापुर के हिमांशू कुमार, आशीष कुमार अवस्थी, प्रीती, अनुज कुमार और नरेंद्र सिंह ने अपने फोन के खोने के संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त मोबाइल फोन को भारत सरकार द्वारा प्रचलित सीईआईईआर पोर्टल की मदद से बरामद कर उपरोक्त आवेदकगणों के सुपुर्द स्थानीय कोतवाली में अपराध निरीक्षक राम मणि यादव द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।