वास्तु के अनुसार, घर में रोजाना नमक के पानी का पोंछा लगाने से जीवन में सकारात्मक बदलाव होते हैं। मान्यता है कि नमक के पानी का पोछा घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इसके साथ ही मानसिक शांति भी दिलाता है। रिश्तों में प्रगाढ़ता आती है। जानें वास्तु के अनुसार रोजाना नमक के पानी का पोछा लगाने के क्या फायदे होते हैं।
नमक मिले पानी का पोछा लगाने से घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे खत्म होने लगती है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। मानसिक तनाव कम होता है और जीवन में सुख-शांति व समृद्धि आती है।
घर का पॉजिटिव माहौल रिश्तों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। वास्तु के अनुसार, रोजाना घर में नमक के पानी का पोछा लगाने से घर के सदस्यों के बीच तालमेल बढ़ता है और आपसी समझ विकसित होती है।
कहा जाता है कि अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, तो परिवार के सदस्यों को बीमारियां घेर लेती हैं। लेकिन नमक के पानी का पोछा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और शरीर के साथ मन भी स्वस्थ होता है।
मान्यता है कि मां लक्ष्मी का वास उस घर में नहीं होता है, जहां पर नकारात्मक ऊर्जा रहती है। ऐसे में रोजाना नमक के पानी का पोंछा लगाने से जीवन में आर्थिक बरकत होती है और स्थिरता प्राप्त होती है।
ध्यान रखें कि नमक वाला पोंछा पूजा घर या मंदिर में नहीं लगाएं। इसके साथ ही इस नमक पाने पानी को सिंक या टॉयलेट में नहीं बहाएं बल्कि इसे बाहर फेंकना चाहिए।