जिले में गुलदार,भालू और हिरन की होगी गणना
Bijnor News - बिजनौर में 26 मई से 14 जून तक भालू, गुलदार, बारहसिंगा, हिरण और घड़ियाल की गणना की जाएगी। जिले में हरियाली बढ़ने के कारण वन्यजीवों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले तीन सालों में गुलदारों की संख्या...

बिजनौर। जिले में अब भालू ,गुलदार, बारासिंघा,घड़ियाल और हिरन की गणना होगी ।गुलदार भालू और हिरन की गणना 26 मई से शुरू होकर 14 जून तक होगीl बिजनौर में हर ओर हरियाली बाग वन दिखते हैं। लगातार हो रहे पौधरोपण से जिले में वन क्षेत्र भी बढ़ा है। खेतों में नीलगाय, मोर, सुअर, दिखना तो आम बात है। जिले के खेतों में तो बाघ का जोड़ा, हाथी तक दिख रहे हैं। गुलदार ने तो गन्ने के खेतों को ही अपना ठिकाना बना लिया है। आज बड़ी संख्या में जिले में गन्ने के खेतों में गुलदार घूम रहे हैं। लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई गणना में जिले में 199 गुलदार होने की बात सामने आई थी लेकिन गुलदारों की संख्या इससे कहीं अधिक है।
बड़ी संख्या में गुलदार पड़कर चिड़ियाघर भेजे गए हैं तो वहीं काफी गुलदार की मौत हो चुकी है। जिले में 26 मई से गुलदार हिरन बारहसिंगा घड़ियाल और भालू आदि की गणना होगी ।इसे लेकर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव ने डीएफओ को पत्र जारी कर दिया है । वही वन विभाग के अधिकारियों ने भी पत्र मिलने पर वन्य जीवों की गणना करने की तैयारी शुरू कर दी है । वर्जन........ जिले में गुलदार भालू बारहसिंगा हिरण घड़ियाल आदि की गणना के निर्देश मिल गए हैं। 26 मई से वन्यजीवों की गणना शुरू कराई जाएगी। 26 मई से 14 जून के बीच गणना का कार्य पूरा होगा। वन्यजीवों की गणना को लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। --ज्ञान सिंह ,एसडीओ बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।