कान्हा गौशाला का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार तिवारी ने बुधवार को कान्हा

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार तिवारी ने बुधवार को कान्हा गौशाला मड़या एवं मगहर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे सीवीओ ने वहां की सारी व्यवस्था देखने के साथ ही जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जो भी छुट्टा पशु हैं उन्हें यहां रखा जाए। और उनका पूरा ध्यान दिया जाए। कान्हा गौशाला मड़या के निरीक्षण के समय आश्रय स्थल पर 46 गोवंश संरक्षित पाए गए, सभी गौवंशों को टैग लगा हुआ है। संरक्षित गौवंशों का स्वास्थ्य संतोषजनक पाया गया। संरक्षित गौवंशों को खुरपका, मुंहपका का टीकाकरण कर दिया गया है।
भूसा भण्डार कक्ष में लगभग 40 कुन्तल भूसा और दाना, पशुआहार 16 कुन्तल उपलब्ध है। संरक्षित गौवंशो के देखभाल के लिए कुल चार केयर टेकर नियुक्त हैं। निरीक्षण के क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा कान्हा गौशाला मगहर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय आश्रय स्थल पर 38 गोवंश संरक्षित पाए गए, सभी गौवंशों को टैग लगा हुआ है। संरक्षित गौवंशों का स्वास्थ्य संतोषजनक पाया गया। संरक्षित गौवंशो को खुरपका, मुंहपका का टीकाकरण कर दिया गया है। भूसा भण्डार कक्ष में लगभग 200 कुन्तल भूसा चोकर एक कुन्तल और दाना पशु आहार 50 किलो उपलब्ध है। संरक्षित गौवंशो के देखमाल के लिए कुल चार केयर टेकर नियुक्त हैं। नियुक्त केयर टेकरों को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने निर्देशित किया कि मौसम के दृष्टिगत संरक्षित गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना, पशुआहार, पीने हेतु स्वच्छ पेय जल उपलब्ध रहे। आश्रय स्थल पर साफ-सफाई के दृष्टिगत कोई भी शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।