सप्ताह भर बाद मारपीट व दलित उत्पीड़न का केस दर्ज
Santkabir-nagar News - बखिरा के नन्दौर में एक सप्ताह पहले किरायेदारों के बीच मारपीट के दौरान मकान मालिक रामसरन गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाने पहुंचे रामसरन पर एक किरायेदार ने हमला किया, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े। उनका...

बखिरा। थाना क्षेत्र के नन्दौर मे एक सप्ताह पहले किरायेदार आपस मे मारपीट कर रहे थे। उसी दौरान मकान मालिक छुड़ाने पहुंचे। उनके सर पर किरायेदार ने जोरदार हमला कर दिया। मकान मालिक बेहोश होकर गिर गया। जिसका ईलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज मे चल रहा है। अभी कोमा में है स्थित गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की तहरीर पर दो ज्ञात व दो अज्ञात के खिलाफ दलित उत्पीड़न व मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। नन्दौर में रामसरन का मकान है। जिसमें किरायेदार रहते हैं। 18 मई की शाम 9-10 बजे के बीच किरायेदार आपस में विवाद कर रहे थे।
जानकारी होने पर रामसरन बीच बचाव करने पहुंच गए। तभी अचानक कुछ किरायेदार ने इनके सर पर तेज प्रहार कर दिए। गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। पुलिस ने तहरीर के अनुसार किरायेदार सर्वेश यादव निवासे कुस्महा बखिरा व धर्मेन्द्र बनकटवा बेलहर समेत दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी देने के साथ दलित उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।