बन गया है समसप्तक योग, इस योग का किन राशियों पर होगा असर
सम-सप्तक योग तब बनता है, जब दो ग्रह एक-दूसरे से ठीक 180 डिग्री की दूरी पर, यानी आमने-सामने की स्थिति में होते हैं। राहु और केतु, जिन्हें छाया ग्रह कहा जाता है, हमेशा एक-दूसरे के विपरीत दिशा में रहते हैं।

पिछले 10 दिन ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से बहुत अहम रहे हैं। इनमें गुरु का गोचर हो, सूर्य का गोचर हो या फिर राहु और केतू का गोचर। इन बड़े ग्रहों के कारण कई योग बन रहे हैं। इनमें से एक योग है समसप्तक योग। सम-सप्तक योग तब बनता है, जब दो ग्रह एक-दूसरे से ठीक 180 डिग्री की दूरी पर, यानी आमने-सामने की स्थिति में होते हैं। राहु और केतु, जिन्हें छाया ग्रह कहा जाता है, हमेशा एक-दूसरे के विपरीत दिशा में रहते हैं। लेकिन जब ये दोनों विशिष्ट राशियों में प्रवेश करते हैं और उनका प्रभाव कुछ विशेष नक्षत्रों से जुड़ता है।यह योग ज्योतिष शास्त्र में बहुत खास माना जाता है। आपको बता दें कि कुंभ राशि में राहु और केतु सिंह राशि में प्रवेश कर चुका, जो आत्मबल, नेतृत्व और आत्म-साक्षात्कार का प्रतिनिधित्व करती है। ऐसे में इनके बीच बना सम-सप्तक योग सत्ता, समाज और सभी पर बड़ा गहरा प्रभाव डालता है। यहां हम आपको बड़े परिवर्तन बताएंगे, किसी की बारे में अधिक जानकारी कुंडली को देखकर ही दी जा सकती है।
सम-सप्तक योग का राशियों पर असर
सम-सप्तक योग का मेष राशि पर खास असर होगा। इस योग के बनने से आप भूमि, वाहन और मकान खरीदारी से सुखों की प्राप्ति होगी। आपको बिजनेस में धन-लाभ हो सकता है। समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
वृषभ राशि के लोगों को नौकरी में साथ काम करने वाले आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं। आप नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं।
मिथुन : इनके भाग्य में कुछ अच्छे और कुछ बुरे पल आएंगे। भाग्य की आंख मिचौली आपके साथ जारी रहेगी।
मकर वालों में जो पहले से चला आ रहा कारोबार कर रहें, उनके लिए समय थोड़ा मुश्किल है। सेहत को लेकर भी सावधानी आपको बरतनी चाहिए।
मीन : कुछ लोगों को न चाहते हुए भी नौकरी छोड़नी पड़ सकती है। आपकी लाइफ में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
इन्हें बरतनी होगी सावधानी
वृषभ और वृश्चिक राशि वालों को संयम से काम लेना चाहिए। इस समय अचानक स्थितियां बदल सकती हैं, जिससे मानसिक दबाव या भ्रम की स्थिति बन सकती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।