himachal pradesh board will re evaluate english paper copies what is the reason फिर से जांची जाएंगी अंग्रेजी की कॉपियां, हिमाचल बोर्ड का बड़ा फैसला; क्या है वजह, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh board will re evaluate english paper copies what is the reason

फिर से जांची जाएंगी अंग्रेजी की कॉपियां, हिमाचल बोर्ड का बड़ा फैसला; क्या है वजह

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की कॉपी का फिर से मूल्यांकन करेगा। बोर्ड ने बुधवार को कहा कि अंकों के संकलन में मानवीय त्रुटि के कारण गलत उत्तर कुंजी अपलोड हो गई थी, जिससे कई छात्रों को कम अंक मिले।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाWed, 21 May 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
फिर से जांची जाएंगी अंग्रेजी की कॉपियां, हिमाचल बोर्ड का बड़ा फैसला; क्या है वजह

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन करेगा। बोर्ड ने बुधवार को कहा कि अंकों के संकलन में मानवीय त्रुटि के कारण गलत उत्तर कुंजी अपलोड हो गई थी, जिससे कई छात्रों को कम अंक मिले। हिमाचल प्रदेश बोर्ड का कहना है कि इन कॉपियों की फिर से जांच की जाएगी, इसमें छात्रों के नंबर घटाए नहीं जाएंगे।

यह परीक्षा मूल रूप से आठ मार्च को होनी थी, लेकिन सात मार्च को चंबा जिले के चौरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा कक्षा दसवीं की जगह गलती से कक्षा बारहवीं का प्रश्नपत्र खोले जाने के कारण इसे रद्द कर 29 मार्च को दोबारा आयोजित किया गया था।

बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किए गए थे, जिसके बाद कई छात्रों ने अंग्रेजी में कम अंक आने की शिकायत की। यह मामला हिमाचल प्रदेश सरकारी शिक्षक संघ (HPGTU) और निजी स्कूल संघों द्वारा उठाया गया, जिसके बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बोर्ड को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया कि मानवीय त्रुटि के कारण रद्द किए गए प्रश्नपत्र की गलत उत्तर कुंजी अपलोड हो गई थी। बोर्ड ने इस त्रुटि को स्वीकार करते हुए कहा कि जिन छात्रों को कम अंक मिले हैं, उनकी कॉपियां फिर से जांची जाएंगी और केवल अंक बढ़ाए जाएंगे, घटाए नहीं जाएंगे। संशोधित परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।