कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां लड़कियों की फेवरेट होती हैं। खासतौर से गर्मियों के मौसम में तो इनसे बेहतर कुछ नहीं। कंफर्टेबल भी रहती हैं और स्टाइलिश भी पूरी लगती हैं। अगर आप भी अपने समर वॉर्डरोब में कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां शामिल करने की सोच रही हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ फैंसी डिजाइन ले कर आए हैं। साथ ही, इन्हें स्टाइल करने के अलग-अलग तरीके भी ले कर आए हैं, ताकि आप लगें सबसे स्टाइलिश। (All Image Credit: Pinterest)
इस तरह की नॉट वाली स्लीव्स आपकी शॉर्ट कुर्ती को बहुत फैंसी लुक देगी। गर्मियों में वियर करने के लिए तो ये बेस्ट है। आप कॉटन की प्लाजो पैंट्स के साथ इन्हें पेयर कर सकती हैं। ये कॉम्बिनेशन स्टाइलिश भी लगेगा और कंफर्टेबल भी रहेगा।
कॉटन फैब्रिक से आप कुछ इस तरह की सिंपल शॉर्ट कुर्तियां स्टिच करा सकती हैं। वैसे भी ये बेसिक कुर्तियां आपके वॉर्डरोब में होनी ही चाहिए। इन्हें आप डेली वियर में जींस के साथ पेयर कर के स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)
समर्स के लिए इस तरह के फ्लोरल प्रिंट बेस्ट रहते हैं। ये देखने में भी काफी सुंदर लगते हैं और वियर करने में भी ये कलर काफी सूदिंग होते हैं। आप भी इस तरह का ढीला कुर्ता स्टिच करा सकती हैं, ये देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगेगा और कंफर्टेबल भी रहेगा। (Image Credit: Pinterest)
अपनी किसी भी सिंपल सी कॉटन कुर्ती को बोहो लुक देने के लिए आप इस तरह चंकी लेस अटैच करा सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगेगी। स्लीव्स और बॉर्डर पर लगी लेस, आपकी कुर्ती को वाइब्रेंट और थोड़ा हेवी लुक देने के लिए परफेक्ट है। (Image Credit: Pinterest)
स्टाइलिश और को कंफर्टेबल लुक के लिए आप बैगी जींस के साथ शॉर्ट कुर्ती पेयर कर सकती हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच तो इस तरह के कोजी लुक्स बेहद पसंद किए जाते हैं। गर्मियों के लिए ये कंफर्ट फिट परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: Pinterest)
सूट को थोड़ा हेवी लुक देना चाहती हैं, तो शॉर्ट कमीज के साथ हेवी प्लाजो वियर कर सकती हैं। किसी फंक्शन को अटेंड करने जा रही हैं, तो ये लुक बेस्ट रहेगा। (Image Credit: Pinterest)
समर्स के लिए आप इस तरह की स्लीवलेस कुर्ती स्टिच करा सकती हैं। ये भी समर्स के लिए बेस्ट रहते हैं। जींस के साथ और हल्की ट्रेडिशनल एक्सेसरीज के साथ वियर कर के आप अपने लुक को और भी स्पेशल बना सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)