103 नए अमृत स्टेशन, 26 हजार करोड़ की सौगात, मोदी सरकार देश को देगी मेगा गिफ्ट
पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर रहेंगे जहां वह रेल, सड़क, ऊर्जा और जल परियोजनाओं समेत 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर में देश को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम 100 से ज्यादा आधुनिक अमृत स्टेशन, कई रेल लाइनों का विद्युतीकरण और नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी बीकानेर जिले के पलाना में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे और 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई अहम परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा रेलवे के अलावा सड़क, ऊर्जा, जल और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में बड़े बदलाव लाने वाला है।
पीआईबी के मुताबिक, सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री करणी माता मंदिर, देशनोक में दर्शन करेंगे। इसके बाद 11 बजे वे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर से मुंबई के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
86 जिलों में 103 अमृत स्टेशनों का उद्धाटन
रेलवे क्षेत्र में पीएम मोदी पूरे देश के 86 जिलों में फैले 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जो 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित हैं। इन स्टेशनों को 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से तैयार किया गया है। हर स्टेशन की वास्तुकला स्थानीय संस्कृति से प्रेरित है, जैसे कि बिहार के थावे स्टेशन में मां थावेवाली और मधुबनी कला की झलक है, जबकि गुजरात के डाकोर स्टेशन में रांचोदजी मंदिर का असर साफ दिखता है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री चुरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे और छह अन्य रेल लाइनों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे रेलवे को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगा।
सड़क क्षेत्र में भी बड़ी सौगात दी जाएगी। पीएम मोदी तीन वाहन अंडरपास, कई राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा सात महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये सड़कें भारत-पाक सीमा तक पहुंच बढ़ाएंगी और सुरक्षाबलों को मजबूती देंगी। ऊर्जा के क्षेत्र में बीकानेर और नावां में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी। इसके साथ ही ट्रांसमिशन नेटवर्क को मज़बूती देने वाले कई प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, जो स्वच्छ ऊर्जा के लक्ष्य की तरफ बढ़ने में मदद करेंगे।
राजस्थान में 25 योजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री राज्य सरकार की 25 योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें 12 राज्य राजमार्गों का उन्नयन, 4 नर्सिंग कॉलेजों की शुरुआत और 7 शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं का पुनर्गठन शामिल है। राजस्थान को विकास की नई रफ्तार देने वाली इस यात्रा से क्षेत्र में रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में बड़ा परिवर्तन आने की उम्मीद जताई जा रही है।