हिमाचल में फिर गिरेंगे ओले, 25 मई तक का हाल; किन जिलों में येलो और कहां ऑरेंज अलर्ट?
मौसम विभाग ने अगले 25 मई तक हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। किन जिलों में येलो और कहां ऑरेंज अलर्ट? इस रिपोर्ट में जानें…

हिमाचल में इस हफ्ते मौसम में बड़ा बदलाव देखा जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 25 मई तक हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 21 से 23 मई के दौरान राज्य के मध्य और निचले पर्वतीय/मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 24 से 27 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश के मध्य और निचले पर्वतीय या मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड में हवाएं चलने की संभावना है। 22 मई को सूबे में बारिश नहीं होने का अनुमान है। लेकिन 24 मई को एकबार फिर इन्हीं जिलों में गरज चमक के साथ बारिश देखी जाएगी।
मौसम विभाग ने 23 मई को हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड वाली तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो 24 और 25 मई को हिमाचल प्रदेश में मौसम ज्यादा खराब रहेगा। इस दिन सूबे के कई हिस्सों में ओले भी गिरने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने 24 मई को उना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। वहीं चंबा, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।
मौसम विभाग ने 25 मई को उना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है। दूसरी ओर चंबा, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड में हवाएं चलने के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।