पाली में दमकल गाड़ी से मरे युवक की हुई पहचान
Hardoi News - पाली में एक हफ्ते पहले दमकल की गाड़ी से हुए एक्सीडेंट में मृतक रामप्रसाद की पहचान उसकी भाभी ने की। वह राहतौरा गांव में अपने बहनोई के घर जा रहा था जब उसकी बाइक का सामना दमकल से हुआ। इस दुर्घटना में...

पाली। एक हफ्ता पहले दमकल की गाड़ी से हुए एक्सीडेंट में मरे बाइक सवार दूसरे युवक की पहचान हो गई है। युवक उबरिया खुर्द थाना सवायजपुर का रहने वाला था। पहचान रामप्रसाद के रूप में उसकी भाभी ने की है। रामप्रसाद राहतौरा गांव में अपने बहनोई के घर जा रहा था। लेकिन 200 मीटर पहले हादसा होने से उसकी मौत गई। 13 मई 2025 को हरपालपुर कोतवाली के गांव कन्तथूखेड़ा निवासी हिमांशु बाइक से अपने मामा के घर गांव केवलपुर थाना पाली जा रहा था। रास्ते में उबरिया खुर्द निवासी रामप्रसाद रैदास (35) राहतौरा गांव में अपने बहनोई भगवानदीन के यहां आने के लिए हिमांशु की बाइक पर बैठ गया था।
पाली रूपापुर मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही दमकल की गाड़ी से बाइक के टकराने से दोनों की मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद हिमांशु की पहचान हो गई थी। मगर दूसरे मृतक के बारे में कोई जानकारी नही हो पाने पर उसके शव को मॉर्चरी में रखवाया गया था। मृतक की भाभी जगरानी पत्नी जदुनाथ ने दी तहरीर में बताया कि 13 मई को जब रामप्रसाद राहतौरा नही पहुँचे तब उनकी खोज इधर उधर की। जानकारी हुई कि हरयाली पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। जिसमे एक व्यक्ति अज्ञात था। थाना आकर मृतक अज्ञात व्यक्ति की फोटो देखी। जो देवर रामप्रसाद का ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।