Man Seeks Protection from Murder Conspiracy After Wife s Affair with Neighbor पत्नी से जान का खतरा, लगाई सुरक्षा की गुहार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMan Seeks Protection from Murder Conspiracy After Wife s Affair with Neighbor

पत्नी से जान का खतरा, लगाई सुरक्षा की गुहार

Shamli News - कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी तस्लीम ने अपनी पत्नी के पड़ोसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध का विरोध किया, जिसके बाद आरोपी ने मारपीट की और झूठी शिकायत दर्ज कराई। तस्लीम ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 21 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से जान का खतरा, लगाई सुरक्षा की गुहार

कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के पड़ोसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का विरोध करने पर आरोपियों के द्वारा मारपीट करने के साथ पीड़ित की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी तस्लीम ने बताया कि उसकी पत्नी के एक पड़ोसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। पड़ोसी व्यक्ति दबंगई के जोर पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाता है पीड़ित के द्वारा जब विरोध किया गया तो आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ मिलकर जमकर मारपीट की और थाने पहुंचकर उसकी झूठी शिकायत करते हुए तहरीर दे दी।

पीड़ित का आरोप है की उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पीड़ित की हत्या करने का षड्यंत्र रच रही है। पीड़ित कोडर है कि कहीं उसकी पत्नी मेरठ हत्याकांड की तरह उसकी हत्या कर ड्रम में न भर दे।पीड़ित व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।