SDO Driver Attacked by E-Rickshaw Driver and Accomplice in Kanthla एसडीओ के चालक पर जान लेवा हमले के मामले अभियोग दर्ज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSDO Driver Attacked by E-Rickshaw Driver and Accomplice in Kanthla

एसडीओ के चालक पर जान लेवा हमले के मामले अभियोग दर्ज

Shamli News - एसडीओ कांधला के चालक पर ई रिक्शा चालक और उसके साथी ने जानलेवा हमला किया। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना 17 मई को हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 21 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
एसडीओ के चालक पर जान लेवा हमले के मामले अभियोग दर्ज

एसडीओ कांधला के चालक पर ई रिक्शा चालक व अन्य युवक ने जान लेवा हमला कर दिया। घटना के सम्बंध में पीड़ित चालक अज्ञात दो लोगो के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने घटना के संबंध में दोनों लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर शिव विहार कालोनी बड़ी नहर निवासी संदीप मलिक ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि एसडीओ कांधला विधुत विभाग की गाड़ी पर चालक है। 17 मई को एसडीओ को घर छोड़कर शाम के समय दिल्ली बस स्टेंड स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए गया था।

आरोप है कि इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ई रिक्शा चालक ने पीड़ित को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आरोपी रिक्शा चालक ने गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर रिक्शा चालक और पहले से रिक्शा में बैठे उसके एक साथी ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है रिक्शा चालक और उसके एक साथी ने पीड़ित पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने दोनों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि घटना के संबंध में मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।