फुटपाथ से लेकर सड़क तक कब्जा
Aligarh News - फोटो.. आगरा बाईपास से गांधी पार्क तक तीन किलोमीटर घिरा फुटपाथ सुबह आठ बजते ही

शहर के किसी भी हिस्से में फुटपाथ खाली नहीं हैं। हर ओर फुटपाथ पर कब्जे हैं। अतिक्रमण की जद में फुटपाथ होने के कारण लोग परेशान हैं। सड़क पर जाम लग रहा है और लोग भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। ट्रैफिक, नगर निगम व संबंधित थानों की पुलिस मौन बनी हुई है। वाहनों की पार्किंग सड़क पर हो रही है। नगर निगम कोई भी इंतजाम नहीं कर पा रहा है। शहर व जीटी रोड के किनारे के फुटपाथ करोड़ों रुपये का कारोबार का जरिया बन गए हैं। लेकिन इससे लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। आगरा रोड बाईपास से लेकर गांधी पार्क तक जीटी रोड पर फुटपाथ घिर गए हैं।
यही स्थिति सासनी गेट से मथुरा रोड पर है। यहां पर फुटपाथ तीन फीट चौड़े हैं, लेकिन पहले दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। जो बचा है उस पर रेहड़ी पटरी वाले दुकान लगा रहे हैं। सासनी गेट, आगरा रोड, मथुरा रोड पर वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। लेकिन वह खाली पड़े हैं। सड़क किनारे फुटपाथ घिरे हुए हैं। नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं है। आगरा रोड व हाथरस अड्डे पर सड़क किनारे पार्किंग आगरा रोड, सासनी गेट, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधी पार्क के पास फुटपाथ पर ही पार्किंग वाहनों की होती है। इससे लोगों को चलने की जगह नहीं दी है। हाथरस अड्डे पर पेट्रोल पंप से लेकर खिरनी गेट पुलिस चौकी तक हमेशा जाम लगा रहता है। शॉपिंग कांप्लेक्सों, कोचिंग सेंटरों, अस्पतालों के सामने वाहनों का जमावड़ा रहता है। अतिक्रमण हटते ही फिर सज जाती हैं दुकानें फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम ने कई बार अभियान चलाए लेकिन स्थिति जस की जस है। अभियान चलने तक ही असर दिखाई देता है। इसके बाद फिर फुटपाथ घिर जाते हैं। बोले अधिकारी फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम अभियान चलाएगा। प्रवर्तन दल की टीम को जिम्मेदारी दी जाएगी। समय समय पर इस प्रक्रिया को लगातार अपनाएं ताकि यातायात व्यवस्था भी सुगम रहे और लोगों को परेशानी नहीं हो। प्रेम प्रकाश मीणा, नगर आयुक्त।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।