डीडीसी ने बीडीओ को दिए जांच के आदेश
गांडेय में गिरिडीह उप विकास आयुक्त ने 17 मई को बीडीओ निशात अंजुम को पत्र भेजकर बरमसिया 1 पंचायत की योजनाओं में अनियमितताओं की जांच करने को कहा है। पंचायत समिति सदस्य अब्बास अंसारी ने मनरेगा, आम...

गांडेय। गिरिडीह उप विकास आयुक्त ने 17 मई को गांडेय प्रखंड विकास पदाधिकारी निशात अंजुम को पत्र भेजकर बरमसिया 1 पंचायत के विभिन्न गांवों में संचालित योजनाओं में अनियमितता की जांच कर रिपोर्ट 21 मई तक उपलब्ध कराने की बात कही है। बता दें कि बरमसिया 1 पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अब्बास अंसारी ने गिरिडीह उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर मनरेगा एक्ट की योजनाओं में मशीन का उपयोग, आम बागवानी में बिना काम किए ही राशि की निकासी और अबुआ आवास योजना में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। पंचायत समिति सदस्य के आवेदन के आलोक में उप विकास आयुक्त ने गांडेय बीडीओ को योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।