Raghav Chadha Addresses Leadership Conference in South Korea on Pakistan Sponsored Terrorism पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की जरूरत: चड्ढा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRaghav Chadha Addresses Leadership Conference in South Korea on Pakistan Sponsored Terrorism

पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की जरूरत: चड्ढा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने दक्षिण कोरिया में लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की जरूरत: चड्ढा

- आप के सांसद ने दक्षिण कोरिया में लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में रखी अपनी बात नई दिल्ली, एजेंसी। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने दक्षिण कोरिया में लीडरशिप कॉन्फ्रेंस (एएलसी) में कहा कि पूरी दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एक साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद के ठिकानों को तबाह करने के लिए अंदर घुसकर हमला करेगा। चड्ढा ने कहा कि भारत ने अपने लोगों खोया उसके लिए काफी दुख है, लेकिन देश ने आतंकी खतरों का जवाब देने में अभूतपूर्व संकल्प भी दिखाया है। कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति भारत का नया सिद्धांत है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, यह एक संदेश था। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया से एकजुट होने का आह्वान करते हुए चड्ढा ने इस बात पर बल दिया कि भारत संघर्ष नहीं चाहता है, लेकिन अपने लोगों की रक्षा करने से कभी पीछे नहीं हटेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।