State-Level Taekwondo Championship Kicks Off in Lakhisarai Bihar तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज से, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsState-Level Taekwondo Championship Kicks Off in Lakhisarai Bihar

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज से

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 21 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज से

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय के निकट गांधी मैदान स्थित खेल भवन में मंगलवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका विधिवत उद्धघाटन आज यानि बुधवार को किया जाएगा। जिले के साथ बिहार में ताइक्वांडो खेल को नई उंचाई पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 5वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का 20 से 22 मई तक आयोजित होगा जिसमें सूबे के 27 जिला के 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गोपालगंज से 80, पटना से 07, सिवान से 15, किशनगंज से 20 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देर शाम खेल भवन पहुंच चुके हैं।

मोतिहारी और अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इंडिया ताइक्वांडो के तत्वावधान में होता है। यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है। ताइक्वांडो जिला संघ महासचिव बादल कुमार गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिले के लिए गौरव की बात है। जिले में खेल के विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मिथलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार शामिल होंगे। तीन दिवसीय आयोजन न केवल खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि राज्य के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का माध्यम भी है। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के नेतृत्व में हो रहा आयोजन पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है। जो खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बताया कि प्रतियोगिता की पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।