Comedian Harsh Gujral comments on Bihar over Operation Sindoor Blackout sparks uproar ahead of Patna Show बिहार से बक… कौम नहीं है पूरे देश में, हर्ष गुजराल की कॉमेडी पर पटना में शो से पहले बवाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsComedian Harsh Gujral comments on Bihar over Operation Sindoor Blackout sparks uproar ahead of Patna Show

बिहार से बक… कौम नहीं है पूरे देश में, हर्ष गुजराल की कॉमेडी पर पटना में शो से पहले बवाल

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कानपुर के कॉमेडियन हर्ष गुजराल के एक कॉमेडी शो में बिहार को लेकर की गई टिप्पणी से सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है। हर्ष गुजराल का पटना में 7 जून को रवींद्र भवन में कॉमेडी शो है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
बिहार से बक… कौम नहीं है पूरे देश में, हर्ष गुजराल की कॉमेडी पर पटना में शो से पहले बवाल

कानपुर के कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने कॉमेडी शो में बिहार को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी है कि सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है। हर्ष गुजराल का पटना में 7 जून को कॉमेडी शो प्रस्तावित है, जिसके टिकट की बिक्री चल रही है। हर्ष गुजराल के बिहार को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज लोग सोशल मीडिया पर उनके पटना शो को कैंसिल करने या बहिष्कार करने की बातें कर रहे है। गुजराल 23 मई से 26 जुलाई तक 22 शहरों में ‘जो बोलता है, वही होता है’ कॉमेडी शो करने जा रहे हैं जिसमें एक शो पटना में 7 जून को है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हर्ष गुजराल ने तीन दिन पहले ‘जय हिन्द’ नाम से एक कॉमेडी शो का वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर छापा है। इस वीडियो में हर्ष गुजराल कहते हैं- “ब्लैकआउट से डरा रहे हैं इंडिया को। बिहार में लोग बाहर ब्लैकआउट देखने आ गए। बिहार से बकचोद कौम नहीं है पूरे देश में। बाहर में एक मिला, कह रहा है कि अंधेरा देखने आए हैं। अंधेरा का मेन काम है, कोई दिखाई ना दे। कोई उसे देखने चला गया। अंधेरे को अपने अस्तित्व पर शक हो गया। …गाली… हम ही क्यों। अंधेरा देखने पहुंच गए। एक लौंडे से पूछा ब्लैकआउट पता है। कह रहा है भैया कैच आउट तो सुना है मैंने, ये ब्लैकआउट कौन देता। मैंने कहा थर्ड अंपायर। ब्लैक आउट।”

फिल्मों में भी काम कर चुके हैं हर्ष गुजराल, डिलीट करना पड़ा था वीडियो

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में भी काम कर चुके हर्ष गुजराल पहले भी विवादों में फंसे हैं। गुजराल ने एक कॉमेडी में जब ये कहा था कि 6000 में तो रशियन आ जाती है तो काफी बवाल हुआ था। यह कॉलगर्ल को लेकर इशारा था। अपने एक शो में महिला दर्शक से बदतमीजी को लेकर भी हर्ष गुजराल की काफी आलोचना हुई थी। कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में भद्दी और अश्लील बातों को लेकर जब रणवीर अलहबदिया और समय रैना विवाद और केस-मुकदमों में फंसे तो हर्ष गुजराल ने भी अपने कॉमेडी शो ‘द एस्केप रूम’ के शो डिलीट कर दिए थे। तब तक उसके 2 ही वीडियो आए थे, जिसमें उसी तरह की अश्लील बातें होती थीं।