मुंगेर : तारापुर अनुमंडल अस्पताल में आशाओं ने ओपीडी सेवा कराया बंद
तारापुर में अनुमंडल अस्पताल की आशा कार्यकर्ताओं ने पांच दिवसीय हड़ताल की, जिससे ओपीडी सेवा ठप हो गई। उनकी मांगों में स्थायी नियुक्ति, मानदेय में वृद्धि, और बीमा सुविधा शामिल हैं। हड़ताल के कारण मरीजों...

तारापुर। निज संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल तारापुर परिसर में गोप गुट की आशा फेसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं की पांच दिवसीय हड़ताल ने स्वास्थ्य व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। हड़ताली आशाओं ने बुधवार क़ ओपीडी सेवा को पूरी तरह ठप कर दिया, जिससे आम मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।हालांकि, आपातकालीन सेवाएं पूर्ववत जारी रहीं, लेकिन नियमित स्वास्थ्य सुविधाओं की बाधा ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर आशाओं ने अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया।
संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी ने कहा, हम वर्षों से स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बनकर कार्य कर रही हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को लगातार नजर अंदाज कर रही है।अब मांगों के समर्थन में आर पार की लड़ाई होगी।सरकार यदि हमारी मांगों के समर्थन में शीघ्र समाधान नहीं निकालती है, तो स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है।हड़ताल के चलते अस्पताल में रोगियों की लंबी कतारें लगी रहीं और दूरदराज से आए मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ा। स्थानीय लोगों में भी सरकार की उदासीनता को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।गौरतलब है कि आशा कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगों में स्थायी नियुक्ति,मानदेय में वृद्धि, बीमा सुविधा और कार्य की समयबद्ध मान्यता शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।