खेलकूद बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण: डीएम
Shahjahnpur News - बंडा क्षेत्र के ग्राम लालपुर आजादपुर स्थित पीएमश्री विद्यालय में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और विधायक चेतराम ने नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। डीएम ने विद्यालय की सुविधाओं की सराहना की और...

बंडा क्षेत्र के ग्राम लालपुर आजादपुर स्थित पीएमश्री विद्यालय में बुधवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और विधायक चेतराम ने नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डीएम ने कहा कि यह विद्यालय ग्राम स्तर पर शिक्षा, संरचना और सुविधाओं के क्षेत्र में मिसाल बन चुका है। उन्होंने बताया कि खेलकूद बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत जरूरी हैं और सभी विद्यालयों में इन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। डीएम ने राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंशिका को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, किचन शेड व आईसीटी लैब का भी अवलोकन किया और प्रधान प्रतिनिधि फतेहचंद वर्मा की सराहना की। विधायक चेतराम ने कहा कि यह विद्यालय जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बन चुका है और इसकी चर्चा हर गांव में होनी चाहिए। डीएम ने जानकारी दी कि जिले के हर ब्लॉक में 5 एकड़ भूमि पर 24 करोड़ की लागत से नया पीएमश्री स्कूल बनाया जाएगा, जिसमें केजी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी। निगोही के कजरी नूरपुर से इसकी शुरुआत हो चुकी है। डीएम ने बताया कि 60 हजार पौधों की नर्सरी तैयार कराई गई है, जिससे हर स्कूल में हरियाली लाई जाएगी। कार्यक्रम में बीएसए दिव्या गुप्ता, बीडीओ सर्वेश कुमार, चेयरमैन मोहम्मद इसहाक, अनिल कटियार समेत कई जनप्रतिनिधि और शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।