Land Dispute Leads to Violent Clash in Hunterganj Village Multiple Injured भूमि विवाद में घटे मारपीट की घटना में आधा दर्जन घायल, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsLand Dispute Leads to Violent Clash in Hunterganj Village Multiple Injured

भूमि विवाद में घटे मारपीट की घटना में आधा दर्जन घायल

भूमि विवाद में घटे मारपीट की घटना में आधा दर्जन घायल भूमि विवाद में घटे मारपीट की घटना में आधा दर्जन घायल भूमि विवाद में घटे मारपीट की घटना में आधा दर

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 22 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में घटे मारपीट की घटना में आधा दर्जन घायल

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के सोनपुरबीघा गांव में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद में घटे मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलो में पहले पक्ष के केसर यादव, राहुल यादव शकुंतला देवी और दूसरे पक्ष के अनुग्रह यादव, लक्ष्मण यादव, द्वारिका यादव, हरदेव यादव शामिल है। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में किया गया। गंभीर चोट रहने के कारण पहले पक्ष के केसर यादव, राहुल यादव और दूसरे पक्ष के लक्ष्मण यादव को चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। केसर यादव की स्थिति गंभीर रहने के कारण चतरा सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

शकुंतला देवी ने बताई कि मेरे 5 डिसमिल जमीन पर अनुग्रह यादव जबरन अपना मकान बना रहा था। मना करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से बेरहमी मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के अनुग्रह यादव ने बताया कि मैं अपने जमीन पर घर बना रहा था। इसी दौरान पहले पक्ष के लोग मारपीट करने लगे। दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।