Summer Camp Launched for Students in Kamalapur Schools with Yoga Activities योगा करके बच्चों ने लिया समर कैंप का आनंद, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsSummer Camp Launched for Students in Kamalapur Schools with Yoga Activities

योगा करके बच्चों ने लिया समर कैंप का आनंद

Sitapur News - कमलापुर के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए समर कैंप का उद्घाटन हुआ। शिक्षामित्रों ने बच्चों को योगा गतिविधियों में शामिल किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 22 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
योगा करके बच्चों ने लिया समर कैंप का आनंद

कमलापुर। परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के समर कैंप का शुभारंभ बुधवार को किया गया। जिसमें शिक्षामित्र व अनुदेशक ने बच्चों को योगा की गतिविधियां कराई। खंड शिक्षा अधिकारी कसमंडा अजय गुप्त मौर्य द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया जिन अनुदेशक व शिक्षामित्र की ड्यूटी लगी है, वह समय से विद्यालय पहुंचकर एजेंडा के अनुसार गतिविधियों को कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका यासमीन बेगम व शिक्षामित्र राजेश कुमार व रेनू दीक्षित के द्वारा बच्चों को योग कराकर बच्चों को गतिविधियां कराई गईं। इसी क्रम मे कंपोजिट विद्यालय डोभा, पीएमश्री स्कूल सैदापुर, यूपीएस महोली, हमीरपुर, कुशमौरा, कोकनामऊ, बरेठी, असोधन, मानपारा, लखनापुर, सहित सभी उच्च प्राथमिक स्कूल मे योगा कराकर व आईसीटी लैब में बच्चों को तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत कंप्यूटर की उपयोगिता एवं गतिविधियां दिखाई गई बच्चो को लड्डू, गुड चिक्की भी बांटी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।