अंचल प्रशासन ने जब्त किए दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर
अंचल प्रशासन ने जब्त किए दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टरअंचल प्रशासन ने जब्त किए दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टरअंचल प्रशासन ने जब्त किए दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर

गिद्धौर, प्रतिनिधि। अंचल प्रशासन ने बुधवार को थाना क्षेत्र के सूर्याटांड़ घटेरी नदी से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। यह जब्ती अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया। बताया गया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की तरी, घटेरी व मंझगांवा नदी से अवैध बालू का उठाव बेधड़ल्ले से किया जा रहा है। सूचना मिलने के पश्चात छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बुधवार की अहले सुबह छापेमारी किया गया। इस दौरान अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। इस बाबत थाना में अवैध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गई है। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलको सहित अन्य पुलिस बल के जवान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।