Book Launch of Badhte Kadam Rengti Batein by Ravi Shankar Pandey in Medininagar बढ़ते कदम रेंगती बातें, यात्रा वृत्तांत पुस्तक का हुआ लोकार्पण, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsBook Launch of Badhte Kadam Rengti Batein by Ravi Shankar Pandey in Medininagar

बढ़ते कदम रेंगती बातें, यात्रा वृत्तांत पुस्तक का हुआ लोकार्पण

मेदिनीनगर में होटल चंद्रा रेसीडेंसी में रवि शंकर पांडेय की पुस्तक 'बढ़ते कदम, रेंगती बातें' का लोकार्पण हुआ। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्रीधर द्विवेदी ने की। लेखकों ने पांडेय के लेखकीय कौशल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 22 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
बढ़ते कदम रेंगती बातें, यात्रा वृत्तांत पुस्तक का हुआ लोकार्पण

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के होटल चंद्रा रेसीडेंसी में बुधवार को कार्यक्रम कर रवि शंकर पांडेय लिखित यात्रा वृत्तांत, बढ़ते कदम, रेंगती बातें, पुस्तक का लोकार्पण किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्रीधर द्विवेदी व संचालन कवयित्री रीना प्रेम दूबे ने किया। सभाध्यक्ष श्रीधर द्विवेदी ने कहा कि वे इसे पढ़ते हुए अनेक बार वाह-वाह कह उठे। इसमें बिंबों का प्रयोग खूबसूरती के साथ हुआ है। यात्रा वृत्तांत के अभिमत लेखक विजय प्रसाद राजन ने कहा कि लेखक तर्क-वितर्क से परे अपनी योग्यता का परिचय देते हैं और उनके लेखकीय कौशल से यह साबित होता है कि वे आंचलिक साहित्य के बेजोड़ शैलीकार हैं।

कवि हरिवंश प्रभात ने कहा कि लेखक रवि शंकर पांडेय की पद्य के साथ गद्य लेखन की दक्षता काबिले-तारीफ है। कवि रविशंकर पांडेय ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि लेखक उनके हम नाम के साथ हम मुकाम भी हैं। पंकज श्रीवास्तव ने यात्रा संस्मरण लेखन के दौरान आद्योपांत बरती गयी ईमानदारी को रेखांकित किया। शिक्षक परशुराम तिवारी ने कहा कि इस यात्रा संस्मरण में किशोरावस्था व वृद्धावस्था की मन:स्थिति, प्रवृत्ति व लक्ष्यों का नाती व नाना के माध्यम से रोचक व गहन समावेशन हुआ है। धन्यवाद ज्ञापन शिवशंकर पांडेय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।