बूथ स्तर पर मजबूत संगठन को खुद 20 दिन जनपद में प्रवास करूंगा : यादव
Shahjahnpur News - पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कौशलेंद्र यादव ने संगठन विस्तार के लिए 90 दिनों की...

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय में महानगर व जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संगठन सृजन अभियान के जिला समन्वयक कौशलेंद्र यादव ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए 90 दिनों की कार्य योजना तैयार हो चुकी है, जिसकी शुरुआत 17 मई से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यालय को समय से रिपोर्ट भेजकर शाहजहांपुर को प्रथम स्थान दिलाना है। बूथ स्तर पर मजबूत संगठन के लिए वे स्वयं 20 दिन जनपद में प्रवास करेंगे और गहनता से काम करेंगे।
यादव ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग का उचित प्रतिनिधित्व होना चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर पार्टी विरोधी या नेताओं के खिलाफ टीका टिप्पणी करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सक्रिय न होने वाले पीसीसी सदस्यों की रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को भेजी जाएगी और उनकी जगह सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशफाक उल्ला खां, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष तकवीम हसन खान, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, अनूप वर्मा, पवन सिंह, तसनीम अली खान, सुरेश शुक्ला, कृष्ण विनोद मिश्रा, गायत्री प्रकाश अवस्थी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।