Mukesh Sahni says will become dy CM in Tejashwi Yadav Govt claims BJP leaders want to meet him तेजस्वी की सरकार में डिप्टी सीएम बनूंगा, मुकेश सहनी बोले- बीजेपी वाले मुझसे मिलना चाहते हैं, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMukesh Sahni says will become dy CM in Tejashwi Yadav Govt claims BJP leaders want to meet him

तेजस्वी की सरकार में डिप्टी सीएम बनूंगा, मुकेश सहनी बोले- बीजेपी वाले मुझसे मिलना चाहते हैं

बिहार के पूर्व मंत्री एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने पर मल्लाह का बेटा यानी वह डिप्टी सीएम बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी वाले उनसे मिलना चाहते हैं, लेकिन वह नहीं मिल रहे हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी की सरकार में डिप्टी सीएम बनूंगा, मुकेश सहनी बोले- बीजेपी वाले मुझसे मिलना चाहते हैं

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने खुद को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव के बाद महागठबंधन का दूसरा नेता बताया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तेजस्वी और मेरे नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इंडिया अलायंस यानी महागठबंधन की सरकार बनने पर मल्लाह का बेटा (मुकेश सहनी) डिप्टी सीएम बनेगा। वीआईपी चीफ ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता उनसे मिलना चाहते हैं, लेकिन वह नहीं मिल रहे हैं।

महागठबंधन में आरजेडी की सहयोगी वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कई दावे किए। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार चुनाव में निषाद समाज भाजपा के साथ किसी भी हाल में नहीं जाएगा, बीजेपी चाहे कितना भी जोर लगा ले। सहनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से उस बयान पर माफी मांगने के लिए कहा, जिसमें उन्होंने बोला ता कि मुंबई से आए एक व्यक्ति (मुकेश सहनी) का झोला निषाद समाज के लोग नहीं उठाएंगे।

ये भी पढ़ें:मुकेश सहनी के इंतजाम में जुट गई बीजेपी, हर प्रमंडल में मछुआरा सम्मेलन करेगी

वीआईपी प्रमुख ने केंद्र सरकार से मल्लाह और मछुआरा समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2029 के लोकसभा चुनाव में हम लोग कांग्रेस को नेतृत्व देंगे। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हम लोगों को साथ देगी। महागठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर सहनी ने कहा कि सब कुछ तय है।