RTI Activist Union Condemns Threats Against General Secretary in High-Level Meeting आरटीआई कार्यकर्ता को धमकी दिए जाने पर बिफरा आरटीआई कार्यकर्ता संघ, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRTI Activist Union Condemns Threats Against General Secretary in High-Level Meeting

आरटीआई कार्यकर्ता को धमकी दिए जाने पर बिफरा आरटीआई कार्यकर्ता संघ

बुधवार को आरटीआई कार्यकर्ता संघ की बैठक में महासचिव कीर्तिवास मंडल को फोन पर धमकी देने की निंदा की गई। सभी ने कहा कि धमकियाँ आरटीआई कार्यकर्ताओं की आवाज़ नहीं दबा सकतीं। संघ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 21 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
आरटीआई कार्यकर्ता को धमकी दिए जाने पर बिफरा आरटीआई कार्यकर्ता संघ

बुधवार को आरटीआई कार्यकर्ता संघ की एक उच्चस्तरीय बैठक संघ के अध्यक्ष दिल बहादुर की अध्यक्षता में बाल मजदूर सेवा संस्थान का कार्यालय ,पुराना कोर्ट परिसर साकची में संपन्न हुई।बैठक में आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कीर्तिवास मंडल को फोन पर धमकी दिये जाने की सर्वसम्मति से निन्दा की गई। सभी ने एक स्वर से निंदा प्रस्ताव पारित कर कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता की आवाज को किसी भी धमकी से दबाया नहीं जा सकता। भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी और अधिक उत्साह के साथ आर टी आई कार्यकर्ता अपने कलम की ताकत से भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे।चूंकि मामला पोटका प्रखंड कार्यालय से जुड़ा हुए है इसलिए इस मामले की जांच वरीय पुलिस अधीक्षक गंभीरता से करे तथा धमकी देनेवाले की शिनाख्त कर कार्रवाई करें।

इस बात की भी जांच होने चाहिए कि क्या इसमें पोटका प्रखंड के कोई कर्मचारी या पदाधिकारी तो शामिल नहीं है।इसके लिए आरटीआई कार्यकर्ता संघ का एक उच्च स्तरीय कमीटी का गठन किया गया जो वरीय पदाधिकारियो से मिलकर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए पहल करेंगे और आगे के आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे। इस कमिटी में आरटीआई कार्यकर्ता संघ के उपाध्यक्ष सह बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक सदन कुमार ठाकुर, आरटीआई कार्यकर्ता संघ के उपाध्यक्ष सह झारखंड मानव अधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ,सचिव दिनेश कर्मकार, फौजी सत्येंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष ऋषेंदू केशरी को शामिल किया गया।बैठक में कीर्तिवास मंडल ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वे ऐसी धमकी से डरने वाले नहीं है और पदाधिकारी ईमानदारी से सूचना प्रदान करे। धन्यवाद ज्ञापन कोल्हान प्रभारी विनय सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।