दर्जनों घरों के टीन शेड उड़े, कई पेड़ गिरे
Bahraich News - अहराइच में तेज चक्रवाती तूफान ने मिहींपुरवा तहसील के कतर्निया वन्य जीव प्रभाग के पास भारी तबाही मचाई। बिछिया समेत कई गांवों में फूस के छप्पर और टीन शेड उड़ गए। घरों की छतों पर रखा सामान भी उड़ गया। वन...

अहराइच। तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत कतर्निया वन्य जीव प्रभाग के घने जंगलों के समीप आए तेज चक्रवाती तूफान ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। सुजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिछिया समेत जंगल से सटे कई गांवों में फूस के छप्पर और टीन शेड उड़ गए। हवा की गति इतनी तीव्र थी कि बिछिया में एक घर की छत पर रखा टीन उड़कर लगभग 100 मीटर दूर पांच घरों को पार करता हुआ एक पड़ोसी के घर जा गिरा। इसके अलावा कई अन्य घरों के टीन शेड भी उड़ गए जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा। मोतीपुर, ककरहा, धर्मापुर, सुजौली एवं निशानगाड़ा रेंज में जंगल किनारे कई रास्तों पर पेड़ टूट कर गिर गए जिससे यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से गिरे पेड़ों को हटवाकर मार्ग को पुनः चालू करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।