Farmer Murdered Over Extortion Demand Bihar Incident खगड़िया : रंगदारी नहीं देने पर किसान की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarmer Murdered Over Extortion Demand Bihar Incident

खगड़िया : रंगदारी नहीं देने पर किसान की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र में एक किसान की हत्या कर दी गई। मृतक बीरबल कुमार को 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने गोली मारी। परिजनों का कहना है कि उन्हें गंभीर अवस्था में बेगूसराय ले जाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : रंगदारी नहीं देने पर किसान की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के अलौली थानां क्षेत्र के कोकराहा बहियार में 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर बदमाशों ने एक किसान की हत्या कर दी। मृत किसान जिले के अलौली नगर पंचायत के वार्ड 4 निवासी महेश्वर यादव का 33 वर्षीय पुत्र बीरबल कुमार बताया जा रहा है। घटना मंगलवार की देर शाम की बतायी जा रही है। सदर अस्पताल में बुधवार को शव के साथ पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि गंभीर अवस्था मे उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीपरपांति गांव के बदमाश मनोज सदा अपने तीन अन्य साथियों के साथ आकर गोली मारी।

घायलावस्था में उन्होंने मनोज सदा द्वारा 10 लाख रंगदारी नहीं दिए जाने पर घटना को अंजाम देने की बात कही। इधर अलौली के प्रभारी थानाध्यक्ष लाल बिहारी ने रंगदारी मांगे जाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि अभी तक परिजनों के द्वारा घटना की वजहों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया है। आवेदन मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।