Awareness Program on Anti-Terrorism Day at MBNSS Institute of Education आतंकवाद विरोधी दिवस पर एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में जागरूकता कार्यक्रम, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAwareness Program on Anti-Terrorism Day at MBNSS Institute of Education

आतंकवाद विरोधी दिवस पर एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में जागरूकता कार्यक्रम

एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, आसनबनी में आज राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आतंकवाद के सामाजिक, मानसिक और वैश्विक प्रभावों पर चर्चा की गई। छात्रों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 21 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद विरोधी दिवस पर एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में जागरूकता कार्यक्रम

एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, आसनबनी में आज राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आतंकवाद के सामाजिक, मानसिक (मनोवैज्ञानिक) और वैश्विक प्रभावों पर चर्चा करना और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाना था।कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वक्ताओं ने आतंकवाद के कारणों, इसके दुष्परिणामों और इसके खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आतंकवाद केवल किसी एक देश या समुदाय की समस्या नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक चुनौती है, जिसका मुकाबला सभी को मिलकर करना होगा।इस

अवसर पर संस्थान के सहायक प्राध्यापकों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आतंकवाद जैसी विघटनकारी शक्तियों से सतर्क रहना चाहिए और शांति, एकता एवं भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया और सभी ने आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प लेने की शपथ ली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।