विदेशों में भी फैलेगी शामली के गुड़ की मिठास
Shamli News - शामली में किसान दिवस पर किसानों ने बिजली की कमी और गन्ने के बकाया भुगतान की समस्याओं को उठाया। डीएम ने गन्ना अधिकारी को थानाभवन शुगर मिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। किसानों ने आवारा...

शामली। किसान दिवस पर किसानों ने जहां भीषण गर्मी और खेतों में पानी की आवश्यकता के लिए बिजली की समस्या को प्रमुखता से उठाया वहीं थानाभवन शुगर मिल वादे के मुताबिक गन्ने का बकाया भुगतान न करने का मामला उठाया। इस डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी को शुगर मिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। किसानों ने बिजली की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि सहाब गांव में मात्र छह घंटे ही बिजली दी जा रही है वो भी किश्तो में मिल रही है। इस पर डीएम ने एक्सईन को बिजली आपूर्ति में सुधार करने के निर्देश दिए है।
बुधवार को किसान दिवस में उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा किसानों को किसानों की समस्या के समाधान के बारे में जानकारी दी। इसी दौरान जब उन्होंने बताया कि देहात क्षेत्र में नाममात्र बिजली देने की समस्या पिछले किसान दिवस में उठाई गई थी। बिजली एक्सईन ने रिपोर्ट दी है कि इसका समाधान करा दिया गया है। इस पर तभी किसान अनिरुद्ध ने कहा कि यह झूठी जानकारी है। क्षेत्र को पांच से लेकर छह घंटे ही बिजली आपूर्ति दी जा रही है। वह भी किश्तों में, जिससे परेशानी हो रही है अधिशासी अभियंता ने जल्द समस्या के समाधान की बात कहीं। किसान दिवस में किसान राजन जावला निवासी डागरौल द्वारा कहा गया कि बाजार में उर्वरक उपलब्ध नहीं हैं। उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग की गयी। भाकियू अराजनीतिक के अध्यक्ष कालिंदर मलिक, कविता चौधरी आदि ने बकाया गन्ना भुगता नहीं होने, बेसहारा पशुओं की समस्याएं रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने थानाभवन शुगर मिल के अधिकारियों से कहा कि तय निर्णय के अनुसार, किसानों को उनका बकाया भुगतान क्यों नहीं दिया जा रहा। जिस पर मिल के अधिकारी ने कहा कि समझौते के अनुसार, बकाया भुगतान करने में देरी हुई है, जिस पर डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी को तुरंत ही मिल के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। आवारा पशुओं और सड़कों में गडढ़ों आदि के मामले भी उठाए निवासी करौदा हाथी द्वारा आवारा पशुओं की समस्या व गन्ना भुगतान कराने की मांग की गयी और ग्राम भैसवाल की नहर की पटरी टूटी हुई है उसे ठीक कराने की मांग की गयी। दुष्यन्त मलिक कुड़ाना द्वारा कुड़ाना वाले मार्ग पर खनन वाले डम्फर से रोड़ पर काफी मिट्टी गिर कर जम गयी हैं जिस कारण सड़क दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है। सेहटा फ्लाई ओवर की एक साइड की सर्विस लाईन नहीं बनी है जिसे बनवाने की मांग की गयी। शमशाद ग्राम बलवा द्वारा बलवा रेलवे फ्लाई ओवर के पास कच्ची सर्विस लाईन को पक्का करने की मांग की गयी। कविता चौधरी ग्राम पिण्डौरा द्वारा ग्राम पिण्डौरा में तालाब की सफाई कराई जाने की मांग रखी। सुधीर कुमार ग्राम गोहरनी द्वारा गोहरनी बाईपास चौराहे पर दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है जिस पर आवश्यक प्रबन्ध करने की मांग की गयी। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाह, दुष्यन्त मलिक, पप्पू मलिक, सुधीर कुमार, सुनील पवांर आदि मौजूद रहे। 21एसएमएल20-शामली कलक्ट्रेट में किसान दिवस में उपस्थित अधिकारी। 21एसएमएल21-शामली कलक्ट्रेट में किसान दिवस में बोलते किसान नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।