Cauliflower Farming Turns into Loss for Farmers Amidst Market Slump 100 दिन में तैयार होने वाली पत्ता गोभी की फसल ने किसानों को किया निराश, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCauliflower Farming Turns into Loss for Farmers Amidst Market Slump

100 दिन में तैयार होने वाली पत्ता गोभी की फसल ने किसानों को किया निराश

Shamli News - इस बार पत्ता गोभी की खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा बन गई है। बाजार में भारी मंदी के कारण किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है। एक बीघा में लगभग 25000 रुपये खर्च करने के बावजूद फसल बेचने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 21 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
100 दिन में तैयार होने वाली पत्ता गोभी की फसल ने किसानों को किया निराश

क्षेत्र के किसानों के लिए इस बार पत्ता गोभी की खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। करीब 100 दिन में तैयार होने वाली इस फसल की बाजार में भारी मंदी के चलते किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। हजारों रुपये प्रति बीघा की लागत लगाने के बावजूद किसान फसल बेचने में असमर्थ हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसान ओमपाल उर्फ मांगा सैनी ने बताया की पत्ता गोभी की फसल लगभग 100 दिन में तैयार होती है फसल तैयार करने में बीज, पौध लगाना, सिंचाई, खुदाई, स्प्रे, कटाई भाड़ा आदि खर्चा सहित लगभग एक बीघा में 25000 रूपये खर्च आ जाता है खेत से लेबर खर्च नहीं निकल पा रहा है।

किसान धीरज कुमार का कहना है बाजार में कीमतें गिरी, लागत भी नहीं निकल रही। उन्होंने पूरी मेहनत और पूंजी लगाकर पत्ता गोभी की खेती की थी, लेकिन इस बार बाजार में मांग कम होने के कारण फसल के दाम औंधे मुंह गिर गए हैं। थोक बाजारों में पत्ता गोभी के दाम इतने कम हो गए हैं कि लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। किसान भुखमरी की कगार पर है। किसानों का कहना है कि वे पहले ही कर्ज में डूबे हुए हैं, ऊपर से फसल के सही दाम न मिलने के कारण वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। इस विकट परिस्थिति में भी सरकार से कोई सहायता नहीं मिल रही है, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।