भाखड़ा बांध की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ टुकड़ी को केंद्र की मंजूरी
नंबर गेम 225 मीटर ऊंचा है भाखड़ा बांध 296 सीआईएसएफ कर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र ने पंजाब और हरियाणा में पानी के बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच भाखड़ा बांध को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए 296 सशस्त्र सीआईएसएफ कर्मियों की टुकड़ी को मंजूरी दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई खतरे की आशंका वाली रिपोर्ट के मद्देनजर पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा पर नांगल में स्थित बांध पर बल को तैनात किया जाए। सूत्रों ने बताया कि किसी भी तोड़फोड़ या आतंकवादी हमले जैसे खतरे से इसे सुरक्षित रखने के लिए इन कर्मियों को भाखड़ा बांध पर तैनात किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जैसे ही वहां जवानों के लिए रसद और आवास संबंधी मुद्दों का समाधान हो जाएगा, बल अपनी स्थिति संभाल लेगा। पानी को लेकर तनातनी केंद्र का यह फैसला पंजाब और हरियाणा के बीच पानी के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच आया है। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने दो मई को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें राज्य की तत्काल जल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भाखड़ा बांध से हरियाणा को 4,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने की सलाह दी गई। पंजाब ने पानी देने से किया इनकार पंजाब सरकार ने भाखड़ा बांध से पानी साझा करने से इनकार करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य ने पहले ही अपने हिस्से के पानी का इस्तेमाल कर लिया है। भाखड़ा बांध 225.55 मीटर ऊंचा है और 261 मीटर ऊंचे टिहरी बांध के बाद एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।