Rising Temperatures Lead to Increase in Eye Flu Cases in District Hospital जिले में आई फ्लू की दस्तक, रोजाना आ रहे 8से 10 मरीज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRising Temperatures Lead to Increase in Eye Flu Cases in District Hospital

जिले में आई फ्लू की दस्तक, रोजाना आ रहे 8से 10 मरीज

Shamli News - भीषण गर्मी के कारण जिला अस्पताल में आई फ्लू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन 8 से 10 आई फ्लू के मरीज आ रहे हैं, और जून-जुलाई में यह संख्या 200 को पार कर सकती है। चिकित्सकों का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 21 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
जिले में आई फ्लू की दस्तक, रोजाना आ रहे 8से 10 मरीज

भीषण गर्मी के असर लोगों की आंखों पर पढना शूरू हो गया है। जिस कारण जिला अस्पताल में आई फ्लू के रोजाना करीब 8 से 10 मरीज आने शूरू हो गए है। वही चिकित्सकों का कहना है कि जून जौलाई में यह संख्या बढकर 200 को पार हो सक्ता है। पिछले करीब एक सप्ताह से तापमान 38 से 40 तक पहुंच गया है। जिसके चलते जिला अस्पताल में आंखों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिसके चलते जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की ओपीडी में रोजाना करीब 220 मरीजों की ओपीडी हो रही है। जिनमें बढ़ती गर्मी के चलते 10 से 15 फीसदी मरीज आंखों आखों की ऐलर्जी के और 8 से दस मरीज रोजान आई फ्लू के पहुचने शूरू हो गए है।

चिकित्सकों का कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से आखों में पसीना जाने से आखों में एलर्जी हो जाती है। साथ ही आई फ्लू बढती गर्मी के कारण हो रहा है। आई फ्लू से बचने के लिए धूप में निकलते वक्त सर पर कपया या छाता लगाकर निकले ताकि तेज धूप से बचा जा सकें। खास बात यह है कि जून जौलाई में रोजाना करीब 200 से अधिक आई फ्लू के मरीज तक आए थे। कोट जिला अस्पताल में रोजाना करीब 200 से अधिक मरीजों की ओपीडी होती है। जिनमें से करीब 30 से 40 मरीजों को आंखों की एलर्जी मिल रही है। वहीं, 8 से 10 मरीजों को आई फ्लू की शिकायत मिल रही है। जिसके चलते मरीजों को घर से बाहर निकलते वक्त धूप में सर ढककर निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नेत्र रोग चिकित्सक- राजकुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।