पहली बार हवाई जहाज में बैठ रहे तो रखें इन 7 बातों का ध्यान, सफर में नहीं होगी कोई परेशानी Keep these 7 things in mind while travelling for the first time in flight, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राKeep these 7 things in mind while travelling for the first time in flight

पहली बार हवाई जहाज में बैठ रहे तो रखें इन 7 बातों का ध्यान, सफर में नहीं होगी कोई परेशानी

पहली बार हवाई जहाज में ट्रैवल करने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इससे आपका सफर आराम से कटेगा और रास्ते में कोई परेशानी भी नहीं आएगी।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार हवाई जहाज में बैठ रहे तो रखें इन 7 बातों का ध्यान, सफर में नहीं होगी कोई परेशानी

पहली बार हवाई जहाज में बैठने का एहसास ही कुछ अलग होता है। जब पहली फ्लाइट की टिकट हाथ में होती है और बोर्डिंग पास मिल जाता है, तो दिल में एक मीठी सी हलचल शुरू हो जाती है। आसमान में उड़ने का सपना अब बस कुछ पलों की दूरी पर होता है। खिड़की वाली सीट पाने की उम्मीद, बादलों के ऊपर से धरती को देखने की उत्सुकता और एयरोप्लेन के टेकऑफ का अनुभव; ये सब मिलकर इस सफर को यादगार बना देते हैं। लेकिन इस खुशी के साथ थोड़ी घबराहट भी जरूर होती है। सिक्योरिटी चेक कैसे होगा? प्लेन में कैसे बैठना है? ऐसे ना जाने कितने सवाल दिमाग में घूमते रहते हैं। मगर घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो आपकी पहली फ्लाइट की जर्नी ना सिर्फ आरामदायक, बल्कि पूरी तरह से बेफिक्र और मजेदार बन सकती है। तो चलिए जानते हैं फ्लाइट में ट्रैवल करने से पहले रखे किन बातों का खास ख्याल।

टिकट और जरूरी डॉक्युमेंट्स को रखें तैयार

फ्लाइट में ट्रैवल के लिए जाते समय ध्यान रखने वाली सबसे जरूरी बात है कि सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को साथ ले जाना ना भूलें। आपके पास फ्लाइट टिकट (प्रिंटेड या ई-टिकट) और एक वैलिड पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर ID आदि जरूर होना चाहिए। एयरपोर्ट पर एंट्री गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ये डॉक्यूमेंट्स चेक करते हैं, इसके बाद ही एयरपोर्ट में एंट्री मिलती है। इसलिए इन्हें हमेशा अपने हाथ के बैग में रखें।

समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे

आप जब भी फ्लाइट लेने के लिए जाएं, तो फ्लाइट के निर्धारित समय से 2-3 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच जाए। दरअसल एयरपोर्ट पर चेकिंग और बोर्डिंग के प्रोसेस में काफी समय लग जाता है। ऐसे में डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए कम से कम 2 घंटे पहले और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाना चाहिए। इससे आप बिना भाग-दौड़ के सारे काम समय से और आसानी से निपटा सकते हैं।

बैगेज नियमों को समझना भी जरूरी

हर एयरलाइन की बैगेज लिमिट होती है, यानी कितना सामान आप चेक-इन बैग में और कितना केबिन बैग में ले जा सकते हैं। इससे ज्यादा सामान ले जाने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है। साथ ही, लिक्विड्स जैसे तेल, लोशन, पानी आदि को केबिन बैग में सीमित मात्रा में ही ले जाने की परमिशन होती है। इसलिए फ्लाइट से ट्रैवल करते समय दो तरह के बैग तैयार करें। इसमें केबिन बैग में जरूरत के सामान को रख लें, बाकी के सामान को चेक इन बैग में पैक करें, जिससे एयरपोर्ट पर सामान को लेकर किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

सिक्योरिटी चेकिंग में सहयोग करें

एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान आपको बेल्ट, घड़ी, मोबाइल, लैपटॉप आदि अलग निकालने होते हैं। ट्रे में रखकर उन्हें स्कैन कराया जाता है। ऐसे में इस प्रॉसेस के दौरान शांत और संयमित ढंग से बिना परेशान हुए यह प्रक्रिया पूरी करें।

बोर्डिंग पास और गेट नंबर ध्यान से देखें

एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के बाद आपको बोर्डिंग पास पर दिए गए गेट नंबर पर जाना होता है। वहां वेटिंग एरिया में बैठकर फ्लाइट के बोर्डिंग की अनाउंसमेंट का इंतजार करें। कई बार गेट नंबर बदल भी सकते हैं, इसलिए सूचना स्क्रीन पर नजर बनाए रखें।

फ्लाइट के अंदर किन बातों का रखें ध्यान

प्लेन में चढ़ने के बाद अपनी सीट नंबर ढूंढें और सामान ऊपर की अलमारी में ठीक से रखें। फ्लाइट अटेंडेंट की बातों को ध्यान से सुनें, बेल्ट बांधें और मोबाइल फोन फ्लाइट मोड पर रखें। अगर आपको कोई बात समझ में नहीं आ रही हो या आपको किसी चीज की जरूरत हो तो आप क्रू मेंबर की हेल्प ले सकते हैं।

लैंडिंग के बाद भी संयम रखना जरूरी

फ्लाइट के लैंड होने के बाद हड़बड़ी मचाने के बजाय, थोड़ा संयम रखें। पहले अनाउंसमेंट को सुनें फिर अपनी सीट से उठें। सामान को ध्यान से निकालें और एयरपोर्ट के बाहर निकलने के रास्ते को फॉलो करें। ध्यान रखें जो सामान अपने चेक इन में जमा कर दिया था, वो आपको बैगेज काउंटर पर मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।