कान फिल्म फेस्टिवल में इस बार इंडिया की कई सारी हसीनाएं पहुंची। एक्टर और एक्ट्रेसेज के अलावा कई सारी फैशन इंफ्लूएंसर ने भी यहां शिरकत की। जहा उनका फैशनेबल अंदाज फैंस की तारीफ बटोर रहा है। वैसे तो गाउन और टेलर्ड ड्रेसेज में की दुनिया में ये इंडियन हसीनाएं मौका पाते ही साड़ी पहनकर जलवा बिखेरती नजर आईं।
अदिति राव हैदरी ने कान फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर साड़ी पहनकर शिरकत की। सिंदूरी लाल रंग की साड़ी में वो किसी महारानी से कम नहीं दिख रही थीं। लेकिन वो अकेली इस लिस्ट में नहीं है। इन हसीनाओं ने भी साड़ी पहनकर फैंस की तारीफ बटोरी।
हेयर एक्सटेंशन की ड्रेस पहनने के बाद किसी स्वर्ग से उतरी अप्सरा जैसी पारुल गुलाटी रेडी हुईं। गोल्डन साड़ी के साथ नाक में नथ पहने सिजलिंग लुक हटके दिखा।
साक्षी सिधवानी ने कान पहुंचते ही व्हाइट साड़ी पहनकर रॉयल लुक दिखाया। हैंड वोवन इंट्रीकेट एंब्रायडरी वाली सफेद साड़ी, ग्लैमरस ब्लाउज के साथ कंधे पर डली केप इसे खास बना रही थी।
वहीं, कन्नड़ एक्ट्रेस दिशा मदान ने हैंडवोवन प्योर जरी कांचीवरम साड़ी में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। ऑफ शोल्डर कार्सेट ब्लाउज के साथ ग्रीन नेकपीस और 400 घंटों में तैयार हेरिटेज साड़ी में उनकी सादगी लोगों का दिल जीत रही थी।
फैशन इंफ्लूएंसर सारा सरोश ने कान फेस्टिवल के हर मौके के लिए सुंदर साड़ियों को ही चुना। लाल फूलों वाली साड़ी में सारा की खूबसूरती कहर ढा रही थी।
फैशन इंफ्लूएंसर सारा सरोश ने कान फिल्म फेस्टिवल के तीनों लुक में साड़ी को चुना था और ये कल्कि फैशन ब्रांड की इंट्रीकेटेड साड़ी में उनका लुक परफेक्ट इंडियन ब्यूटी वाइब दे रहा था।