cannes film festival 2025 aditi rao hydari sakshi sindwani to parul gulati indian beauty stuns in sizzling saree साड़ी पहन कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंच गईं ये हसीनाएं, लुक था एक से बढ़कर एक
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसाड़ी पहन कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंच गईं ये हसीनाएं, लुक था एक से बढ़कर एक

साड़ी पहन कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंच गईं ये हसीनाएं, लुक था एक से बढ़कर एक

Cannes Film Festival 2025: कान फिल्म फेस्टिवल में इस साल इंडियन ब्यूटी ने भी जमकर परेड की। रेड कार्पेट पर स्टनिंग गाउन के साथ एंट्री करने के अलावा इन हसीनाओं ने साड़ी पहनकर भी जमकर कहर ढाया। देख लें एक से बढ़कर एक लुक।

AparajitaWed, 21 May 2025 06:20 PM
1/7

कान फिल्म फेस्टिवल में साड़ी में हसीनाएं

कान फिल्म फेस्टिवल में इस बार इंडिया की कई सारी हसीनाएं पहुंची। एक्टर और एक्ट्रेसेज के अलावा कई सारी फैशन इंफ्लूएंसर ने भी यहां शिरकत की। जहा उनका फैशनेबल अंदाज फैंस की तारीफ बटोर रहा है। वैसे तो गाउन और टेलर्ड ड्रेसेज में की दुनिया में ये इंडियन हसीनाएं मौका पाते ही साड़ी पहनकर जलवा बिखेरती नजर आईं।

2/7

अदिति राव हैदरी का सिंदूरी रंग

अदिति राव हैदरी ने कान फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर साड़ी पहनकर शिरकत की। सिंदूरी लाल रंग की साड़ी में वो किसी महारानी से कम नहीं दिख रही थीं। लेकिन वो अकेली इस लिस्ट में नहीं है। इन हसीनाओं ने भी साड़ी पहनकर फैंस की तारीफ बटोरी।

3/7

पारुल गुलाटी

हेयर एक्सटेंशन की ड्रेस पहनने के बाद किसी स्वर्ग से उतरी अप्सरा जैसी पारुल गुलाटी रेडी हुईं। गोल्डन साड़ी के साथ नाक में नथ पहने सिजलिंग लुक हटके दिखा।

4/7

साक्षी सिधवानी की केप साड़ी

साक्षी सिधवानी ने कान पहुंचते ही व्हाइट साड़ी पहनकर रॉयल लुक दिखाया। हैंड वोवन इंट्रीकेट एंब्रायडरी वाली सफेद साड़ी, ग्लैमरस ब्लाउज के साथ कंधे पर डली केप इसे खास बना रही थी।

5/7

हेरिटेज साड़ी में कन्नड़ एक्ट्रेस

वहीं, कन्नड़ एक्ट्रेस दिशा मदान ने हैंडवोवन प्योर जरी कांचीवरम साड़ी में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। ऑफ शोल्डर कार्सेट ब्लाउज के साथ ग्रीन नेकपीस और 400 घंटों में तैयार हेरिटेज साड़ी में उनकी सादगी लोगों का दिल जीत रही थी।

6/7

लाल फूलों वाली साड़ी

फैशन इंफ्लूएंसर सारा सरोश ने कान फेस्टिवल के हर मौके के लिए सुंदर साड़ियों को ही चुना। लाल फूलों वाली साड़ी में सारा की खूबसूरती कहर ढा रही थी।

7/7

देसी ब्यूटी इन फ्रांस

फैशन इंफ्लूएंसर सारा सरोश ने कान फिल्म फेस्टिवल के तीनों लुक में साड़ी को चुना था और ये कल्कि फैशन ब्रांड की इंट्रीकेटेड साड़ी में उनका लुक परफेक्ट इंडियन ब्यूटी वाइब दे रहा था।