एसी के साथ पंखा चलाने के भी है कई फायदे, ये 5 बातें तो आप भी जान लें should you know these 5 benefits of turning on ceiling fan with AC, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़should you know these 5 benefits of turning on ceiling fan with AC

एसी के साथ पंखा चलाने के भी है कई फायदे, ये 5 बातें तो आप भी जान लें

Do ceiling fans affect air conditioning: एसी चलाने के साथ पंखा बंद कर देते हैं तो ये भूल कभी ना करें। जान लें एसी के साथ सीलिंग फैन चलाने के ये 5 फायदे। जो आपके बिजली के बिल से लेकर एसी की लाइफ को भी बढ़ाने में मदद करेंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
एसी के साथ पंखा चलाने के भी है कई फायदे, ये 5 बातें तो आप भी जान लें

गर्मी को मात देने के लिए सबसे ठंडा तरीका एयर कंडीशन है। ऑफिस, मॉल और दुकानों के साथ ही अब ज्यादातर घरों में एसी लगी होती है। विंडो हो या स्प्लिट, एसी की मदद से जल्दी से छोटा-बड़ा सारा कमरा ठंडा हो जाता है। घरों में ज्यादातर लोग एसी का टेंपरेचर काफी कम रखते हैं। लेकिन एक समस्या जो काफी कॉमन रहती है वो है बिजली के बिल की। खासतौर पर घरों में एसी चलने की वजह से बिल बहुत ज्यादा आता है और किसी भी मिडिल क्लास इंसान के बजट को बिगाड़ देता है। ऐसे में एसी लगाने के साथ ही पंखे को जरूर चलाएं। इससे जुड़ी ये 5 खास बातों को जरूर जानना चाहिए। जिससे बिजली का बिल कम होने में मदद मिले और एसी की ठंडक भी भरपूर रहे।

एसी के साथ पंखा जरूर चलाएं

काफी सारे लोगों को लगता है कि एसी चलाने के साथ पंखा नहीं चलाना चाहिए। इससे बिजली का खर्च और बढ़ जाता है। जबकि ऐसा नही हैं। कमरे में एसी के साथ पंखा चलाने से ठंडी हवा तेजी से पूरे कमरे में फैलती है और कमरा ठंडा होता है

एसी का ज्यादा तापमान कमरे को करता है ज्यादा ठंडा

मान लीजिए कि एसी का टेंपरेचर 27 डिग्री है। तो बिना पंखे के वो 27 डिग्री तापमान के बराबर ही ठंडा करेगा लेकिन जैसे ही पंखा चलेगा तो कमरे का तापमान 24 डिग्री के जितना ठंडा लगने लगेगा।

पंखे से ठंडक तेजी से फैलती है

पंखा चलाने की वजह से एसी की ठंडी हवा तेजी से पूरे कमरे में फैलने लगती है। जिसकी वजह से कमरे का तापमान फटाफट कम हो जाता है और कमरा कम समय में ही ठंडा हो जाता है।

बिजली का बिल होगा कम

एसी को कम तापमान पर चलाने से बिजली का बिल तेजी से बढ़ता है। लेकिन जब हम एसी के साथ पंखा चलाकर कमरे को ठंडा करते हैं तो हाई टेंपरेचर पर चलने की वजह से बिजली का बिल कम आता है। वही कमरा ज्यादा ठंडा रहता है।

एसी की कैपेसिटी बढ़ जाती है

हाई टेंपरेचर पर चलने की वजह से एसी की लाइफ भी बढ़ जाती है और गैस भी ज्यादा टाइम तक चलती है। इसलिए एसी के साथ पंखा चलाने का आइडिया कई तरीके से अच्छा है।

शोर भी होगा कम

मिनमम टेंपरेचर पर एसी चलाने से शोर बढ़ता है। बल्कि हाई टेंपरेचर पर चल रही एसी में ज्यादा शोर भी नहीं होता। इसलिए एसी को हाई टेंपरेचर पर चलाने का फायदा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।