India Rejects Pakistan s Baseless Allegations on Balochistan School Bus Bombing दुनिया को गुमराह करने की पाक की कोशिश नाकाम होगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Rejects Pakistan s Baseless Allegations on Balochistan School Bus Bombing

दुनिया को गुमराह करने की पाक की कोशिश नाकाम होगी

भारत ने पाकिस्तान के आरोप को खारिज कर दिया कि बलूचिस्तान के खुजदार क्षेत्र में स्कूल बस पर हुए बम हमले में भारत का हाथ था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान अपने आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोषी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
दुनिया को गुमराह करने की पाक की कोशिश नाकाम होगी

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के इस आरोप को निराधार करार दिया कि बलूचिस्तान के खुजदार क्षेत्र में एक स्कूल बस पर हुए बम हमले में भारत का हाथ था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी पहचान से ध्यान हटाने के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोष देना पाकिस्तान की आदत बन गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि दुनिया को गुमराह करने की पाकिस्तान की ये कोशिश नाकाम होगी। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बुधवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि पाकिस्तान खुद की विफलताओं को छिपाने के लिए भारत पर ऐसे आरोप लगा रहा है।

हम खुजदार में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाक द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करते हैं। भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है। जैसवाल ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी छवि से ध्यान हटाने, खुद की बड़ी विफलताओं को छिपाने के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोषी ठहराना पाक की प्रकृति बन गई है। दुनिया को धोखा देने का यह प्रयास विफल होना तय है। बता दें कि बुधवार को खुजदार जिले में स्कूल बस पर हुए आतंकी हमले में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।