दुनिया को गुमराह करने की पाक की कोशिश नाकाम होगी
भारत ने पाकिस्तान के आरोप को खारिज कर दिया कि बलूचिस्तान के खुजदार क्षेत्र में स्कूल बस पर हुए बम हमले में भारत का हाथ था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान अपने आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोषी...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के इस आरोप को निराधार करार दिया कि बलूचिस्तान के खुजदार क्षेत्र में एक स्कूल बस पर हुए बम हमले में भारत का हाथ था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी पहचान से ध्यान हटाने के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोष देना पाकिस्तान की आदत बन गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि दुनिया को गुमराह करने की पाकिस्तान की ये कोशिश नाकाम होगी। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बुधवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि पाकिस्तान खुद की विफलताओं को छिपाने के लिए भारत पर ऐसे आरोप लगा रहा है।
हम खुजदार में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाक द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करते हैं। भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है। जैसवाल ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी छवि से ध्यान हटाने, खुद की बड़ी विफलताओं को छिपाने के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोषी ठहराना पाक की प्रकृति बन गई है। दुनिया को धोखा देने का यह प्रयास विफल होना तय है। बता दें कि बुधवार को खुजदार जिले में स्कूल बस पर हुए आतंकी हमले में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।