Officials Absent from 20-Point Meeting Face Accountability Amid Housing and MNREGA Irregularities 20 सूत्री की बैठक से अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों से जवाब तलब , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsOfficials Absent from 20-Point Meeting Face Accountability Amid Housing and MNREGA Irregularities

20 सूत्री की बैठक से अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों से जवाब तलब

20 सूत्री की बैठक से अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों से जवाब तलब 20 सूत्री की बैठक से अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों से जवाब तलब

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 21 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
20 सूत्री की बैठक से अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों से जवाब तलब

20 सूत्री की बैठक से अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों से जवाब तलब आवास और मनरेगा योजना में अनियमितता का मुद्दा छाया रहा चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड के आम्बेडकर भवन में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीओ राजेन्द्र प्रसाद राजीव , सीडीपीओ अमृता रंजन के अलावा अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आवास योजना में धांधली और मनरेगा योजना में गड़बड़ी का मुद्दा छाया रहा। उपस्थित सदस्यों ने आवास योजना में अवैध राशि वसूली करने का आरोप लगाया । साथ ही मनरेगा योजना पर सवाल खड़ा करते हुए अध्यक्ष ने 2023-24 और 2024-25 में जितनी भी योजनाएं संचालित हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया ।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि मनरेगा में नियमों की अनदेखी हो रही है। फर्जी मजदूरों के नाम पर राशि की निकासी की जा रही है। सदस्य गोरेलाल ने बताया कि जनवितरण प्रणाली में राशन की चोरी की जा रही है। डीलर पांच की जगह चार किलो अनाज देते हैं। उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि आवास योजना में अवैध वसूली की जा रही है। दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। अध्यक्ष ने ने प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना, जन वितरण वितरण प्रणाली आदि पर चर्चा की। अध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद भी कई विभागों के अधिकारी बैठक में नहीं आये। यह बहुत की गंभीर मामला है। बैठक से गायब रहने वाले पदाधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।