मूर्ति चोर को पेड़ में बांधकर पीटा
मंदिर से मूर्ति चुराने का कर रहा था प्रयास मूर्ति चोर को पेड़ में बांधकर पीटा मूर्ति चोर को पेड़ में बांधकर पीटा

मंदिर से मूर्ति चुराने का कर रहा था प्रयास शराब के नशे में धुत्त चोर को ग्रामीणों ने दबोचा सिलाव थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव की घटना फोटो: सिलाव चोर-सिलाव थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में बुधवार को पेड़ से बंधा मूर्ति चोर। सिलाव, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में बुधवार को मंदिर से मूर्ति चुराने का प्रयास कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान युवक ने मंदिर में तोड़फोड़ भी की। ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणों की माने तो युवक शराब के नशे में था।
उसकी पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव निवासी सुदे मांझी के रूप में की गयी है। ग्रामीण सुमीत कुमार, आलोक कुमार, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि हाल में ही मंदिर का निर्माण कराया गया है। श्रीराम जानकी मंदिर में शंकर, पार्वती व गणेश जी की कीमती संगमरमर से बनी मूर्ति स्थापित की गयी है। बुधवार की शाम मंदिर में एक युवक मूर्ति को उखाड़ने का प्रयास कर रहा था। मूर्ति उखाड़ने में वह सफल नहीं हो पाया। उसने शिवलिंग व त्रिशूल को तोड़ दिया। ग्रामीणों को देखकर वह भागने लगा। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस वहां पहुंची तो युवक एक पेड़ से बंधा हुआ मिला। उसके पास से एक आधार कार्ड व कुछ रुपये बरामद किये गये। शराब के नशे के कारण वह भाग नहीं सका। पुलिस उसे अपने साथ ले गयी। थानाध्यक्ष इरफान खां ने बताया कि ग्रामीणों ने चोर पकड़े जाने की सूचना दी थी। उसे थाना लाया गया है। वह शराब के नशे में था। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।