bulldozer action in gurugram illegal colony demolished in presence of police गुरुग्राम के इस इलाके में गरजा बुलडोजर, पुलिस की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी जमींदोज, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsbulldozer action in gurugram illegal colony demolished in presence of police

गुरुग्राम के इस इलाके में गरजा बुलडोजर, पुलिस की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी जमींदोज

गुरुग्राम में एकबार फिर बुलडोजर की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। प्रशासन ने मंगलवार को फर्रुखनगर में अवैध रूप से पनप रही एक कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामWed, 21 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम के इस इलाके में गरजा बुलडोजर, पुलिस की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी जमींदोज

गुरुग्राम में एकबार फिर बुलडोजर ऐक्शन सामने आया है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने मंगलवार को फर्रुखनगर में अवैध रूप से पनप रही एक कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान पुलिस फोर्स तैनात रही। बताया जाता है कि पुलिस फोर्स की मौजूदगी के कारण इस अभियान का किसी तरह का विरोध नहीं किया गया।

डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि सीएम विंडो पर एक शिकायत मिली थी, इसके बाद प्रशासन की ओर से ऐक्शन लिया गया। इस शिकायत में कहा गया था कि फर्रुखनगर में दो कॉलोनियां अवैध रूप से काटी जा रही हैं। ये कॉलोनियां करीब दो एकड़ में फैली हैं। शिकायतें मिलने पर मौके का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में शिकायत को सही पाया गया।

गुरुग्राम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की ओर से जमीन मालिकों की पहचान की गई। इसके बाद इन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रिस्टोरेशन आदेश पारित किया गया। नोटिस में जमीन मालिकों को सात दिन के भीतर अवैध निर्माण को हटाने के लिए बोला गया।

फिर भी जमीन मालिकों ने अवैध निर्माण नहीं हटाए तो बुलडोजर ऐक्शन लिया गया। बुलडोजर के जरिए आठ मकानों को तैयार करने के लिए डाली गई डीपीसी को तोड़ दिया गया। गुरुग्राम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की कार्रवाई में एक निर्माणाधीन मकान को भी तोड़ दिया गया। लोगों को सस्ते प्लॉट की लालच में फंसाने के लिए एक सड़क बनाई गई थी।

इस सड़क को भी उखाड़ दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि तोड़फोड़ का खर्चा जमीन मालिकों से वसूला जाएगा। गुरुग्राम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की ओर से लोगों से अपील की कि इस तरह अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों के प्लॉट ना लें। इसमें आम लोग अपने जिंदगी की जमापूंजी नहीं लगाएं। अब विभाग की ओर से तहसीलदार को रजिस्ट्री नहीं करने के लिए पत्र लिखा जाएगा।