Neighbor Dispute Escalates Woman and Children Beaten in Bhadesar Village महिला और उसके बच्चों को बेरहमी से पीटा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsNeighbor Dispute Escalates Woman and Children Beaten in Bhadesar Village

महिला और उसके बच्चों को बेरहमी से पीटा

Kausambi News - मंझनपुर के भड़ेसर गांव में एक महिला विमला देवी को पड़ोसियों ने पीटा। बच्चों के बीच खेल के दौरान विवाद हुआ, जिसमें महिला ने बच्चों को डांटा। इसके बाद पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें बच्चे भी घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 21 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
महिला और उसके बच्चों को बेरहमी से पीटा

मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली के भड़ेसर गांव में मंगलवार की सुबह मामूली बात को लेकर पड़ोसियों ने महिला को पीटना शुरू कर दिया। बीचबचाव को बच्चे आए तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भडे़सर गांव की विमला देवी पत्नी महेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अपने दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान खेल-खेल में बच्चों के बीच विवाद हो गया। उसने अपने बच्चों को डांटकर बुला लिया। इसके बावजूद पड़ोसी ने उसको गाली-गलौज देना शुरू कर दिया।

इसका विरोध किया तो उसने अपनी पत्नी व अन्य परिजनों के साथ मिलकर उसको लाठी-डंडा से पीटा। शोर सुनकर बच्चे आए तो उनको भी मारापीटा। विमला देवी ने मामले की नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण में दूसरे पक्ष ने भी घायल होने की तहरीर पुलिस को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।